/financial-express-hindi/media/media_files/Wbwo7dYXRba8ZC4wvhcJ.jpg)
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में देश भर के 292 शहरों में आयोजित हुए. इस बार की परीक्षा में 9,45,918 उम्मीदवार बैठे थे.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए-NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा परिणाम 17 जनवरी को जारी होने वाले हैं. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे. यूजीसी नेट 2023 दिसंबर रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने जरूरी डिटेल देनें होंगे. वे इन स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
ऐसे देख सकेंगे स्कोरकार्ड
सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा.
स्क्रीन पर नजर आ रहे यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एग्जाम रिजल्ट से जुड़े लिकं पर क्लिक करने होगा.
अब मांगे गए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से लॉग-इन करना होगा.
ऐसे करके उम्मीदवार रिजल्ट देख सकेंगे.
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में देश भर के 292 शहरों में आयोजित हुए हैं. इस बार की परीक्षा में 9,45,918 उम्मीदवार शामिल हुए हैं.