/financial-express-hindi/media/post_banners/dosIjpZLotxwa7dEFwXl.jpg)
UGC ने मेडिकल और इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली JEE (Main) और NEET-UG परीक्षाओं के सिलसिले में एक बेहद अहम सुझाव दिया है.
UGC Proposal to merge JEE (Main) and NEET-UG with CUET-UG : यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने मेडिकल और इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली JEE (Main) और NEET-UG परीक्षाओं के सिलसिले में एक बेहद अहम सुझाव दिया है. यूजीसी ने इन दोनों परीक्षाओं को अन्य अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) के साथ जोड़ने की पेशकश की है.
अगर यूजीसी का यह प्रस्ताव मंजूर हो गया तो इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित कराई जाने वाली JEE (Main) और NEET-UG की परीक्षाएं भी CUET-UG में शामिल हो जाएंगी. अगले साल से इन सभी प्रवेश परीक्षाओं को एक साथ कराने के लिए आयोग जल्द ही एक समिति का गठन भी कर सकता है.
CUET-UG के चौथे चरण की परीक्षा डेट में बदलाव, जानें इस बड़े फैसले की वजह
यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार का कहना है कि JEE (Main) और NEET-UG की परीक्षा को CUET के साथ ही जोड़ने का मुख्य मकसद छात्रों की मुश्किलों को कम करना है. इस नए प्रस्ताव को उन्होंने केंद्र सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बताया है. यूजीसी चेयरमैन के अनुसार अगले शैक्षणिक सत्र 2023-24 से CUET-UG परीक्षा साल में दो बार कराए जाने की भी उम्मीद है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि छात्रों को कई प्रवेश परीक्षाओं में उलझाने की जगह कॉमन एंट्रेंस के प्रस्ताव का स्वागत किया जाना चाहिए.
जगदीश कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि CUET की शुरुआत होने के बाद अब हमारे देश में तीन प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं हो रही हैं - NEET, JEE और CUET. ज्यादाlर स्टूडेंट इन तीनों में से कम से कम दो परीक्षाओं में शामिल होते हैं. कई छात्र ऐसे भी हो सकते हैं जो तीनों परीक्षाएं देते हैं. उन्होंने कहा कि जो स्टूडेंट NEET की परीक्षा में शामिल होते हैं उन्हें बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री और जो JEE की परीक्षा में बैठते हैं उन्हें गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर हल करने होते हैं. यानी नीट और जेईई - दोनों ही परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को हर हाल में फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर तो देना ही होता है.
‘Har Ghar Tiranga’ कैंपेन के लिए खास साइट, अपलोड कर सकते हैं अपनी फोटो, अमित शाह डाल चुके हैं सेल्फी
यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि ठीक इसी तर्ज पर विभिन्न विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए भी देश भर में CUET परीक्षा कराई जा रही है. कई परीक्षाएं कराए जाने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को इतनी सारी परीक्षाएं देनी पड़ें, इसकी क्या जरूरत है. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रस्ताव पर अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है. लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और अन्य संबंधित पक्ष तीनों परीक्षाओं को एक साथ कराए जाने को लेकर पहले से तैयार हैं.
JEE (Main) और NEET-UG परीक्षा को CUET-UG में शामिल करने के प्रस्ताव पर फैसला लेने के लिए समिति बनाए जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह कमेटी इस प्रस्ताव के सभी पहलुओं पर विचार करके अपने सुझावदेगी. कमेटी के तरफ मिले सुझावों को परीक्षाएं आयोजित करने वाली एजेंसियों और अन्य संबंधित पक्षों के सामने रखा जाएगा. उसके बाद बाद ही एकीकृत परीक्षा के प्रस्ताव पर कोई अंतिम फैसला किया जाएगा.