/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/15/yxE1FSmdu9SAFOtbqGQT.jpg)
इस साल उत्तराखंड बोर्ड UBSE द्वारा कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच कराई गई थीं. (Image: IE/Representational Image)
UBSE Uttarakhand Board UBSE 10th, 12th Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड UBSE ने 10वीं और 12वीं के नतीजों (Uttarakhand Board Result) का एलान कर दिया है. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90.77% और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 83.23 फीसदी बच्चे सफल हुए जबकि साल 2024 की 10वीं परीक्षा का कुल पासिंग परसेंटेज 89.14% और 12वीं का 82.63% था. पिछले साल की तुलना में इस बार के नतीजों में सुधार देखने को मिल रहा है.
उत्तराखंड बोर्ड ने रिजल्ट जारी किए. अब साल 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे UBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपनी मार्कशीट देख सकते हैं.
UBSE UK Board 10th, 12th Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे बोर्ड रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा.
अब View Result पर क्लिक करें.
जिस भी क्लास यानी 10वीं और 12वीं में से किसी एक को चुनें.
अब बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भरें.
इसके बाद कैप्चा कोड भरें और View Result बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट यानी प्रॉविजनल मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी. इसमें बच्चों की पर्सनल डिटेल और बोर्ड परीक्षा के नतीजे दिए गए होंगे. यहां सभी सब्जेक्ट में मिलें अंकों का ब्योरा और कुल मार्क्स भी नजर आएगा.
इसे सेव और डाउनलोड करें.
आप चाहें भविष्य के लिए रिजल्ट या प्रॉविजनल मार्कशीट की प्रति प्रिंट करवाकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.
10वीं में कितने बच्चे हुए फेल, कितनों ने छोड़ दी थी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी किए. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा आयोजित 2025 की हाईस्कूल परीक्षा के लिए कुल 1,13,238 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,09,859 बच्चों ने परीक्षा दी. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 99,725 बच्चे पास हुए. इस तरह से कुल पासिंग परसेंटेज 90.77% रहा, जो पिछले साल के कुल पासिंग परसेंटेज 89.14% से ज्यादा है. हालांकि इस बार भी हजारों की संख्या में उत्तराखंड बोर्ड के बच्चे फेल हुए हैं. जिनकी संख्या लगभग 10,134 है. इसके अलावा 3379 पंजीकृत बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
10वीं में बच्चियों का दबदबा
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी किए. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा आयोजित 2025 की हाईस्कूल परीक्षा के लिए कुल 1,13,238 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें 56,041 लड़के और 57,197 लड़कियां शामिल रही. 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत बच्चों में से 1,09,859 बच्चों ने परीक्षा दी. बात करें लड़कों की इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 53,922 बच्चे बैठे थे और इनमें 47,561 पास हुए. यानी लड़कों का पासिंग परसेंटेज 88.20% रहा. वहीं हाईस्कूल के लिए कुल पंजीकृत 57,197 बच्चियों में 55,937 ने परीक्षा दी थी और 52,164 सपल हुईं हैं. यानी लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 93.25% रहा, जो लड़कों से ज्यादा है.
रेगुलर बच्चों का 10वीं में कैसा रहा परफार्मेंस
इस साल 1,11,406 स्कूल के छात्र-छात्राओं (संस्थागत अभ्यर्थियों) ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,08,281 परीक्षा में शामिल हुए और 98,788 पास हुए. इनका कुल पासिंग परसेंटेज 91.23% रहा. इनमें से 54,888 लड़कों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 52,945 ने परीक्षा दी और 47,022 पास हुए. यानी लड़कों का पासिंग परसेंटेज 88.81% रहा. लड़कियों में 56,518 ने रजिस्ट्रेशन कराया, 55,336 ने परीक्षा दी और 51,766 पास हुईं. यानी लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 93.54% रहा, जो लड़कों से बेहतर है.
प्राइवेट बच्चों का पासिंग परसेंटेज
इस साल 1,832 प्राइवेट (निजी) छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,578 ने परीक्षा दी और 936 पास हुए. प्राइवेट छात्रों का कुल पासिंग परसेंटेज 59.37% रहा. लड़कों में 1,153 ने रजिस्ट्रेशन कराया, 977 ने परीक्षा दी और 539 पास हुए. यानी लड़कों का पासिंग परसेंटेज 55.16% रहा. लड़कियों में 679 ने रजिस्ट्रेशन कराया, 601 ने परीक्षा दी और 397 पास हुईं. उनका पासिंग परसेंटेज 66.22% रहा, जो लड़कों से ज्यादा है.
कितने अंक पाकर कमल चौहान बने 10वीं टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं, और इस बार का टॉपर्स का मुकाबला बहुत दिलचस्प रहा. कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी दोनों ने 496 अंक (99.20%) के साथ पहली रैंक हासिल की. दूसरे स्थान पर कनकलता हैं, जिन्होंने 495 अंक (99%) प्राप्त किए. वहीं, तीसरे स्थान पर तीन छात्र-छात्राएं हैं - दिव्यम, प्रिया, और दीपा जोशी, जिन्होंने 494 अंक (98.80%) हासिल किए.
12वीं में कितने बच्चे हुए पास
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 1,08,980 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमेंरेगुलर और प्राइवेट दोनों बच्चे शामिल हैं. कुल पंजीकृत में से 1,06,345 बच्चे परीक्षा में बैठे थे. इस साल कुल 88518 बच्चे इंटर में पास हुए हैं. इस तरह से 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 83.23 फीसदी है. जबकि पिछले साल इसी क्लास का पासिंग परसेंटेज 82.63% था.
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में कितने छात्रों ने किस कैटेगरी में किया पास?
- डिस्टिंक्शन (उत्कृष्टता) से पास होने वाले छात्रों की संख्या: 7,575
- फर्स्ट डिविजन (प्रथम श्रेणी) से पास होने वाले छात्रों की संख्या: 41,290
- सेकंड डिविजन (द्वितीय श्रेणी) से पास होने वाले छात्रों की संख्या: 38,536
- थर्ड डिविजन (तृतीय श्रेणी) से पास होने वाले छात्रों की संख्या: 415
12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 53,406 लड़के रजिस्टर थे. इनमें 51,740 बच्चों ने परीक्षा दी थी और 41,445 परीक्षार्थी इंटर पर सफल रहे. लड़कों का इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पासिंग परसेंटेद 80.10% रहा. वहीं बच्चियों की बात करें तो इस साल 12वी क्लास की परीक्षा के लिए 55,574 बच्चियां रजिस्टर थीं. इनमें से 54,605 बच्चियों ने परीक्षा दी थी और 47,073 इंटर में पास हुईं हैं. बच्चियों का इस साल पासिंग परसेंटेज 86.20 फीसदी रहा. कुल मिलाकर बच्चियों का उत्तराखंड बोर्ड में दबदबा रहा.
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 1,08,980 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कुल पंजीकृत में से 1,06,345 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 88518 यानी 83.23% बच्चे इंटर में सफल हुए. हालांकि 17,827 बच्चे 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर सके. इसके अलावा पंजीकृत 2635 बच्चों ने परीक्षा भी छोड़ दी थी.
अनुष्का राणा बनीं 12वीं टॉपर, ये हैं टॉप 3 रैंकर क लिस्ट
रैंक 1: अनुष्का राणा, 493 अंक, 98.60%
रैंक 2: केशव भट्ट और कोमल कुमारी, दोनों ने 489 अंक, 97.80% अंक प्राप्त किए
रैंक 3: आयुष सिंह रावत, 484 अंक, 96.80%