/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/15/1615a8wCJ91uIl0g4k2c.jpg)
UP Board : माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ओर से रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों और उनके पैरेंट्स को अलर्ट किया गया है. (AI Generated )
UP Board 10th 12th Result 2025 Date : साल 2025 की हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटर (कक्षा 12) की यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते जारी हो सकता है. रिजल्ट को लेकर बहुत से छात्रों के मन में चिंता भी होगी तो बहुत से छात्र इस बात से परेशान होंगे कि उनका नंबर कहीं कम न रह जाए. इस बीच ज्यादा नंबर हासिल करने को तों इस बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की ओर से छात्रों और उनके पैरेंट्स को अलर्ट किया गया है.
क्या है अलर्ट
कार्यालय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से धन की मांग कर उन्हें ठगने का प्रयास किया जा रहा है. बीते सालों में भी ऐसी घटनाओं के प्रति जनसामान्य को सतर्क किया गया था.
इसलिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) का सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन कॉल्स का कदापि संज्ञान न लें और किसी भी तरह की लालच में न आएं. ऐसे फोन कॉल्स आने पर उसकी सूचना तत्काल अपने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को दें.
#upboardpryj#BoardExams2025pic.twitter.com/Nu8zjCDHqm
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 16, 2025
कब आएगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट इस महीने के तीसरे हफ्ते में कभी भी आने की उम्मीद है. पिछले कुछ सालों के ट्रेंड के हिसाब से इस साल बोर्ड परीक्षा रिजल्ट (sarkari result) 20 अप्रैल 2025 तक घोषित किए जाने की संभावना है. रिजल्ट आने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स upmspresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, स्कूल कोड जैसे तमाम जरूरी डिटेल मांगी जाएगी. रिजल्ट की सही जानकारी उचित समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर दी जाएगी, जिसका 54 लाख से ज्यादा बच्चे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बीते सालों का रिजल्ट ट्रेंड
10वीं रिजल्ट डेट और टाइम (UP Board 10th Result)
2024 : 20 अप्रैल 2024 (दोपहर 2 बजे)
2023 : 25 अप्रैल 2023 ( दोपहर 1:30 बजे)
2022 : 18 जून 2022 ( शाम 4 बजे)
2021 : 31 जुलाई 2021 (दोपहर 3:30 बजे)
12वीं का रिजल्ट डेट और टाइम (UP Board 12th Result)
2024 : 20 अप्रैल 2024 ( दोपहर 2 बजे)
2023 : 25 अप्रैल 2023 ( दोपहर 1:30 बजे)
2022 : 18 जून 2022 ( शाम 4 बजे)
2021 : 31 जुलाई 2021 (दोपहर 3:30 बजे)