/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/05/dyhKldEHhQi2QiiAcWgw.jpg)
UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड इस साल हाईस्कूल और इंटर के नतीजे जल्दी घोषित कर सकता है. Photograph: (IE File)
UP Board 10th 12th ka Result 2025 Kab Aayega Live Updates: यूपी बोर्ड यानीउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं यानी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजों का इंतजार एग्जाम दे चुके लाखों छात्र और उनके माता-पिता कर रहे हैं. ये नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कब आएंगे, इसका एलान किसी भी वक्त किया जा सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड के रिजल्ट 2025 (sarkari result) इस हफ्ते जारी किए जा सकते हैं.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के आन्सर शीट्स की जांच का काम 2 अप्रैल को पूरा किया जा चुका है. इसके बाद से ही छात्र और उनके पेरेंट्स रिजल्ट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की ओर से फिलहाल रिजल्ट की सटीक तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन संकेत हैं कि परिणाम किसी भी वक्त जारी हो सकते हैं.
UP Board Result 2025 Live Updates: कहां मिलेगी रिजल्ट डेट की जानकारी?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से पहले ही एक बयान में कहा जा चुका है कि यूपी बोर्ड 10वीं (UP Board 10th Result) और 12वीं का रिजल्ट (UP Board 12th Result) डेट से जुड़ी जानकारी उचित समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर दी जाएगी.
UP Board Result 2025 Live Updates: इस साल कितने बच्चों ने दी है परीक्षा
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 54.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र शामिल थे. यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच परीक्षाएं ली थीं, जो पूरे राज्य के 8,140 केंद्रों पर हुईं.
छात्र अपने रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in देख सकेंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक या विश्वसनीय स्रोतों से ही अपडेट लें.
- Apr 23, 2025 10:46 IST
UP Board Result 2025 Live: इसी हफ्ते आ सकते हैं यूपी बोर्ड के रिजल्ट
ऐसी उम्मीद जाहिर की जा रही है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं के नतीजों का एलान इसी हफ्ते कर सकता है. ये नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे. परीक्षा दे चुके छात्र रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद इन वेबसाइट्स को विजिट करके अपने परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.
- Apr 23, 2025 10:42 IST
UP Board Result 2025 Date Time Live: किसी भी वक्त हो सकता है रिजल्ट के टाइम का एलान
UP Board Result 2025 Update : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षाओं के नतीजे कब आएंगे, इसकी जानकारी बोर्ड की तरफ से किसी भी वक्त दी जा सकती है.
- Apr 21, 2025 13:34 IST
UP Board Result 2025 Date Time Live: कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? यह सवाल 54 लाख से अधिक बच्चों के मन में उठ रहे हैं. हालांकि रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर अबतक बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर सकता है.
- Apr 21, 2025 13:27 IST
UP Board Result 2025 Date Time Live: यूपी बोर्ड ने कब कराई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड ने इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच कराई थी. पूरे राज्य में 8,140 केंद्रों पर ये परीक्षाएं हुईं थी.
- Apr 21, 2025 13:25 IST
UP Board Result 2025 Date Time Live: इतने बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार
यूपी बोर्ड द्वारा इस साल फरवरी-मार्च महीने में आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 54.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र शामिल थे. इनमें से बड़ी संख्या में बच्चों ने बोर्ड परीक्षाएं दी थी और अब इन्हें नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
- Apr 21, 2025 13:17 IST
UP Board Result 2025 Date Time Live: यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट को लेकर कब आएगा नोटिफिकेशन
यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने के करीब है. हर साल की तरह इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अप्रैल महीने में ही 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगा. पिछले साल 20 अप्रैल (शनिवार) को रिजल्ट आया था, लेकिन इस बार यह तारीख रविवार को पड़ गई, इसलिए अब सभी की निगाहें सोमवार यानी आज पर टिकी हैं.
छात्रों और माता-पिता के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है- क्या आज रिजल्ट आएगा या फिर बोर्ड सिर्फ यह बताएगा कि रिजल्ट कब आएगा? सभी को रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़े उस एक नोटिफिकेशन का इंतजार है, जो लाखों दिलों की धड़कन बढ़ा रहा है.