/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/24/v5LXazXSZgICqfaL5BHH.jpg)
UP Board: 2024 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 89.55% और इंटरमीडिएट में 82.60% छात्र पास हुए थे. (Image : Freepik)
UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट अब महज कुछ घंटों की दूरी पर है. 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे, यूपी बोर्ड 10वीं (Matric) और 12वीं (Intermediate) कक्षा के परीक्षा परिणाम (sarkari result) आधिकारिक रूप से घोषित किए जाएंगे. साल 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अपने 44 दिनों के लंबे इंतजार के बाद कल अपने स्कोर जान सकेंगे.
इस साल रिजल्ट को लेकर बच्चों और पेरेंट्स में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि बोर्ड ने इस बार रिजल्ट जारी करने के बाद बच्चों की मार्कशीट डिजिलॉकर पोर्टल पर भी उपलब्ध कराने की घोषणा की है. यह कदम न सिर्फ डिजिटलाइजेशन की दिशा में एक अहम प्रयास है, बल्कि छात्रों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिहाज से भी बेहद अहम है.
कहां देखें रिजल्ट : आधिकारिक वेबसाइटों की लिस्ट
छात्र नीचे दिए आधिकारिक वेबसाइटों पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
upmsp.edu.in
results.digilocker.gov.in
यूपी बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को परीक्षा रोल नंबर, जन्मतिथि, डिस्ट्रिक्ट, पेरेंट्स के नाम जैसे जरूरी डिटेल भरनी पड़ सकती है. हालांकि, ध्यान रखें कि ऑनलाइन परिणाम अस्थायी (Provisional) होगा और छात्रों को अपनी मूल मार्कशीट बाद में संबंधित विद्यालयों से प्राप्त करनी होगी.
इन फर्जी वेबसाइट्स से रहें सावधान
UPMSP ने छात्रों को कुछ फर्जी वेबसाइट्स से बचने की नसीहत दी है, जो गलत जानकारी या तकनीकी धोखाधड़ी की वजह बन सकती हैं.
up.boardsresult.co.in
boardresult.org
upsessb.org
इन साइटों पर न फर्जी पर्सनल डिटेल का दुरुपयोग संभव है, बल्कि तकनीकी गड़बड़ियों की आशंका भी अधिक होती है.
डायरेक्ट लिंक से ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
यूपी बोर्ड (UP Board) की आधिकारिक वेबसाइट से हाईस्कूल या इंटरमीडिएट का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बॉय स्टेप का पालन करें.
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
- होम पेज पर बाई तरफ नजर आ रहे Exam Result या परीक्षाफल एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर UP Board 10th Result 2025 या UP Board 12th Result 2025 लिंक नजर आएंगे.
- जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस बटन पर क्लिक करें.
- हाईस्कूल यानी इंटरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2025 क्लिक करने पर जिला, परीक्षा साल का चयन करने और रोल नंबर भरने की विंडो खुलेगी. मांगी गई जानकारी भरें
- अब "VIEW RESULT" बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही सामने स्क्रीम पर आपका रिजल्ट नजर आएगा. जिसे आप सेव और डाउनलोड कर सकते हैं. निकट भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिखा इसके लिए आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
Digilocker से ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
किसी कारण वेबसाइट न खुलने पर बच्चे अपना रिजल्ट डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट results.digilocker.gov.inसे भी डाउनलोड कर सकते हैं.
हाईस्कूल या इंटरमीडिएट का रिजल्ट डिजीलॉकर पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स बाय स्टेप का पालन करें.
अपने फोन या कम्प्यूटर के ब्राउजर में DigiLocker का आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in या ऐप को खोलें.
वेबसाइट खुलने पर पृष्ठ पर दिख रहे 'Board Results' सेक्शन में जाएं.
लिस्ट में से "Uttar Pradesh Board of High School and Intermediate Education या UP State Board of High School and Intermediate Education का चयन करें.
उसके बाद परीक्षा साल 2025, क्लास 10वीं या 12वीं, के सेक्शन में जाएं.
उसके बाद रोल नंबर, क्लास 10वीं या 12वीं, जन्म तिथि और अन्य जरूरी जानकारी भरें. ध्यान रहे इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखने के लिए पेरेंट्स के नाम भी भरने पड़ सकते हैं.
इसके बाद अपनी सहमत देने के लिए चेक बॉक्स को क्लिक करें. और "Submit" बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर रिजल्ट फेच किया जाएगा. जिसमें थोड़ा बहुत वक्त लग सकता है.
कुछ ही पल में स्क्रीन पर आपका रिजल्ट नजर आएगा, जिसे आप प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं.
आप अपनी मार्कशीट की डिजिटली कॉपी भी डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आप (Access DigiLocker Now) बटन पर क्लिक करें.
ध्यान रहे अगर आपने DigiLocker पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है और पहली बार इस वेबसाइट पर विजिट रिजल्ट देखने के लिए विजिट कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके लॉगिन करें. मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करते समय किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप आधार नंबर की मदद से भी रजिस्टर कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आधार बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन से भी गुजरना पड़ सकता है. यानी आधार लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत भी पड़ सकती है.
आप अपनी मार्कशीट को डिजिटल कॉपी देखने के लिए DigiLocker में लॉगिन कर "Search Document" और "Issued Documents" सेक्शन में जाएं. आपकी मार्कशीट "Issued documents" सेक्शन में उपलब्ध होगी.
इसके अलावा छात्र प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के डिजिटल प्लेटफार्म education.indianexpress.com के जरिए भी अपने रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं. हालांकि उन्हें इसके लिए मोबाइल नंबर, इमेलआईडी, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, नाम जैसे जरूरी डिटेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा. यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट किसी कारण न खुलने पर ये प्लेटफार्म मार्कशीट यानी रिजल्ट चेक करने में मददगार साबित हो सकता है.
पिछले वर्षों की तुलना में क्या बेहतर होगा प्रदर्शन?
पिछले साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा में 89.55% और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में 82.60% छात्र पास हुए थे. उस साल परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं और कॉपियों की जांच 16 मार्च से 30 मार्च के बीच की गई थी.
वहीं, साल 2023 में कक्षा 10 का कुल पासिंग परसेंटेज 89.78% और कक्षा 12 का 75.52% रहा था. पिछले साल कक्षा 10 की परीक्षा में करीब 31 लाख 16 हजार से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में 27 लाख 69 हजार से अधिक छात्र बैठे थे. ये आंकड़े दिखाते हैं कि यूपी बोर्ड की इन दोनों परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र शामिल होते हैं.
इस बार भी जब रिजल्ट जारी होगा, तो सिर्फ मार्कशीट ही नहीं, बल्कि बोर्ड पासिंग परसेंटेज, सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले, लड़के-लड़कियों का तुलनात्मक प्रदर्शन जैसे कई अहम आंकड़े भी साझा करेगा.