/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/05/dyhKldEHhQi2QiiAcWgw.jpg)
UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड में प्रदेश और जिले स्तर पर 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों को तोहफे के रुप में नकद पुरस्कार, लैपटॉप, सर्टिफिकेस दिए जाते हैं. (IE File)
UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025 Topper Prize Money: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित 2025 की हाईस्कूल (UP Board 10th Result) और इंटरमीडिएट (UP Board 12th Result) परीक्षा के रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी की जाएगी. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणामों का इंतजार लाखों छात्रों को है. रिजल्ट घोषित होने के बाद बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या results.digilocker.gov.in से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट (sarkari result) देखने के लिए बच्चों को रोलनंबर, जन्मतिथि, पेरेंट्स डिटेल की जरूरत पड़ेगी.
टॉपर्स को तोहफे में क्या-क्या मिलेंगे
रिजल्ट के साथ ही यूपी बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. और इस बार भी टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने खास पुरस्कारों की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल राज्य स्तर पर 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
इसके अलावा, जिलास्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को 21 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा. यह कदम यूपी सरकार की ओर से छात्रों को प्रेरित करने और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को यह पुरस्कार मिलने से उनकी कड़ी मेहनत को सलाम किया जाएगा, जो छात्रों के आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देगा और उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा.