scorecardresearch

UP NEET PG Counselling 2022: मॉप अप राउंड के लिए मेरिट लिस्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

UP NEET PG Counselling 2022: मेरिट लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स का नाम है उन्हें MS, MD, MDS, DNB कोर्स में एडमिशन मिलेगा.

UP NEET PG Counselling 2022: मेरिट लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स का नाम है उन्हें MS, MD, MDS, DNB कोर्स में एडमिशन मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
UP NEET PG Counselling

मॉप अप राउंड के लिए उत्तर प्रदेश नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UP NEET) पीजी की मेरिट जारी कर दी गई है.

UP NEET PG Counselling 2022: डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने आज मॉप अप राउंड के लिए उत्तर प्रदेश नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UP NEET) पीजी की मेरिट जारी कर दी. इन छात्रों को MS, MD, MDS, DNB कोर्स में एडमिशन मिलेगा. अगर आपने भी इसके लिए अप्लाई किया था तो मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट - upneet.gov.in पर जाना होगा. आइए जानते हैं कि इसका प्रोसेस क्या है. एमडी, एमएस और डिप्लोमा मेडिकल के लिए मेरिट लिस्ट में कुल 1612 नाम हैं. एमडीएस के लिए सूची में कुल 140 और डीएनबी के लिए 199 उम्मीदवारों के नाम हैं.

Royal Enfield ने पेश की ऐसी बाइक जिसका नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, लेकिन कीमत है 67,990 रुपये, क्या है इसमें खास?

Advertisment

UP NEET PG Counselling 2022: ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट– upneet.gov.in पर जाएं.
  • संबंधित कोर्स का मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए लिंक मेरिट पर क्लिक करें
  • आप अपना मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें.

Jio को Reliance Infratel के अधिग्रहण के लिए NCLT की मंजूरी, मुकेश अंबानी की कंपनी ने लगाई थी 3,720 करोड़ की बोली

अब क्या करें कैंडिडेट्स

लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स का नाम है वे अब 22 नवंबर की शाम 4 बजे से 24 नवंबर तक अपनी च्वाइस ऑनलाइन भर सकेंगे. परिणाम 26 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. चयनित उम्मीदवार अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर अलॉटेड कॉलेजों में 27 नवंबर से 30 नवंबर तक रिपोर्ट कर सकेंगे. मॉप अप राउंड के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पहले 14 नवंबर से शुरू होनी थी और 24 नवंबर को समाप्त होनी थी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

Education Neet Counselling Neet