scorecardresearch

UP NEET UG Counselling 2022 का मॉप-अप राउंड आज से शुरू, 13 दिसंबर तक चुन सकेंगे मेडिकल कॉलेज

UP NEET UG Counselling 2022: मरिट लिस्ट में शामिल कैंडिडेट यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड में संबंधित वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर च्वाइस भर सकेंगे.

UP NEET UG Counselling 2022: मरिट लिस्ट में शामिल कैंडिडेट यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड में संबंधित वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर च्वाइस भर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
UP NEET UG Counselling 2022

सेलेक्टेड कैंडिडेट को 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक जारी संबंधित लेटर के साथ आवंटित मेडिकल कॉलेजों पर रिपोर्ट करना होगा.

UP NEET UG Counselling 2022: उत्तर प्रदेश के मेडिकल कालेजों में दाखिले का दौर चल रहा है. डायरेक्टोरेट ऑफ मेंडिकल एजुकेसन एंड ट्रेनिंग यानी डीएमईटी (DMET) लखनऊ ने आज शनिवार 10 दिसंबर को उत्तर प्रदेश नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग (UP NEET UG 2022) के मॉप-अप राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू की. इस बार NTA द्वारा आयोजित कराई गई नीट-यूजी परीक्षा में क्वालिफाई किए पंजीकृत योग्य उम्मीदवार मॉप-अप राउंड में UP NEET UG 2022 काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर अपनी च्वाइस भर सकते हैं.

च्वाइस फिलिंग विंडो 13 दिसंबर तक खुली रहेगी. मॉप अप राउंड का रिजल्ट 15 दिसंबर 2023 को घोषित किया जाएगा. उसके बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट अपना एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे. सेलेक्टेड कैंडिडेट को 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक जारी संबंधित लेटर के साथ आवंटित मेडिकल कॉलेजों पर रिपोर्ट करना होगा.

Advertisment

Tax-Saving Investments : टैक्स-सेविंग स्कीम में करना है निवेश, ये हैं PPF, NPS समेत टॉप 5 प्लान

UP NEET UG Counselling 2022: ऐसे करें च्वाइस फिलिंग

  • सबसे पहले यूपी नीट यूजी की वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.
  • अब मेन्यू बार से च्वाइस फिलिंग टैब पर क्लिक करें और MBBS/BDS ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जरूरी इनफार्मेशन जैसे रोलनंबर, पासवर्ड और सिक्योर कैप्चा कोड भरकर लॉग-इन करें.
  • लॉग-इन के बाद UP NEET UG 2022 काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड के लिए अपने पसंदीदा मेडिकल कालेज का चयन करें और सबमिट कर दें.
  • सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को अपनी च्वाइस लॉक करनी होगी, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को मेडिकल कालेज में खाली रह गई MBBS/BDS की सीट के आवंटन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा.

सेलेक्टेड कैंडिडेट को जमा करना होगा सिक्योरिटी डिपॉजिट

यूपी सरकार के तहत संचालित गवर्नमेंट कॉलेजों में चयनित होने वाले छात्रों को 30000 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान करना होगा. वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों में चयनित होने वाले छात्रों को 200000 रुपये और निजी डेंटल कॉलेजों में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 100000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर भुगतान करना होगा.

Jio Phone 5G जल्द लॉन्च होने की उम्मीद, 5000mAh बैटरी और Android 12 से लैस होगा स्मार्टफोन

ट्यूशन फीस यहां कर सकेंगे जमा

मॉप अप राउंड में जिन उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेज आवंटित की जाएगी, उनकी प्रवेश प्रक्रिया संबंधित नोडल सेंटर पर पूरी की जाएगी. निजी मेडिकल या निडी डेंटल कॉलेजों के लिए चयनित होने वाले छात्रों को डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (Director General of Medical Education and Training) के नाम से बैंक ड्राफ्ट के जरिए ट्यूशन फीस जमा करना होगा.

Education Neet Counselling Medical Colleges Neet