/financial-express-hindi/media/media_files/wtU2Vion5JMsubm7N9q3.jpg)
मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने में दोबारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराए जाने की बात कही थी.
UP Police Constable Re-Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए किसी भी वक्त नई तारीखों का ऐलान हो सकता है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) की ओर से एग्जाम डेट का ऐलान किया जाना है. जैसे ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नई तारीखों का ऐलान होगा उससे जुड़ा नोटिफिकेशन यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखा जा सकेगा.
इस साल 17-18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. मगर पेपर लीक का मामला सामने आने बाद इसे रद्द कर दिया गया था. मामले में संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले 6 महीने के भीतर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराए जाने की बात कही थी. सीएम योगी की तरफ से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए दी गई 6 महीने की अवधि खत्म होने में 2 महीने से भी कम समय बचें हैं. ऐसे में ये परीक्षा कब होगी इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अब तक जानकारी सामने नही आई है.
Also read : Ayushman Card: आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख का मुफ्त इलाज, कार्ड बनवाने की क्या है प्रक्रिया?
कब होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा?
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद, हाल में सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर किए पोस्ट में कहा था कि जिन विभागों में रिक्तियां हैं और नियुक्तियां की जानी हैं, वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए. यूपी सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पदों पर चयन प्रक्रिया तेज करने के लिए आला अफसरों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठकों का दौर जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड 17 जून से शुरू हो रहे हफ्ते के दौरान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान कर सकती है.
60,244 कांस्टेबलों की जानी हैं भर्ती
यूपी पुलिस विभाग में 60,244 कांस्टेबलों की भर्ती की जानी हैं. इसके लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस साल 27 जनवरी को एग्जाम डेट जारी की थी. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 17 और 18 फरवरी, 2024 को यह परीक्षा कराई गई लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया. यूपी सरकार ने 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने की बात कही थी. उम्मीदवारों को अबतक नई परीक्षा की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है.