scorecardresearch

यूपी में 7466 टीचर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, कौन से सब्जेक्ट में कितनी वैकेंसी? योग्यता, सैलरी, एप्लीकेशन फीस समेत हर डिटेल

UP Teacher Bharti 2025: यूपीपीएससी टीजीटी शिक्षक भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार यूपीपीएससी की ओटीआर प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

UP Teacher Bharti 2025: यूपीपीएससी टीजीटी शिक्षक भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन uppsc.up.nic.in पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार यूपीपीएससी की ओटीआर प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UP teacher bharti 2025

यूपी में हो रही 7466 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री रखने वाले और बिना बीएड डिग्री वाले उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं. Photograph: (AI Image)

UP 7466 Assistant Teacher Trained GRADUATE GRADE Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने LT ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 28 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 7466 पदों पर प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (TGT) के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

कौन-कौन से विषयों में कितनी वैकेंसी?

इस भर्ती में कुल 18 विषयों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

Advertisment

सामाजिक विज्ञान: 1854 पद

कंप्यूटर साइंस: 1673 पद

हिंदी: 1433 पद

अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, जीवविज्ञान, संस्कृत, उर्दू, वाणिज्य, संगीत, कला, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान और कृषि/बागवानी जैसे विषयों में भी सैकड़ों पद उपलब्ध हैं.

आवेदन की तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 28 जुलाई 2025

अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2025

संशोधन की आखिरी तारीख: 4 सितंबर 2025

परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो फेज की परीक्षा - प्रीलिम्स और मेन्स के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद डाक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा.

पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता: संबंधित विषय में बैचलर डिग्री के साथ बीएड डिग्री अनिवार्य (कंप्यूटर साइंस के लिए बीएड डिग्री आवश्यक नहीं)

आयु सीमा

उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार

न्यूनतम: 21 वर्ष

अधिकतम: 40 वर्ष

एप्लीकेशन  भरके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

UPPSC की OTR पोर्टल uppsc.up.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें

व्यक्तिगत जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करें

लॉगिन कर शेष जानकारी भरें, दस्तावेज़ और फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें

शुल्क भुगतान करें. जिस भी कैटेगरी से ताल्लुक रखते हैं उस हिसाब से एप्लीकेशन फीस पेमेंट करें.

आवेदन पत्र जमा कर उसका प्रिंट निकाल लें

कितनी है एप्लीकेशन फीस

GEN/OBC/EWS: 125 रुपये

SC/ST: 65 रुपये

PH: 25 रुपये

हर महीने कितनी मिलेगी सैलरी

9300 से 34,800 रुपये (ग्रेड पे 4800 रुपये प्लस डीए और एचआरए) के आकर्षक वेतनमान के साथ नौकरी का अवसर

इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले यूपी 7466 टीचर भर्ती 2025 की आधिकारिक अधिसूचना PDF को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.

sarkari job Recruitment Uttar Pradesh