/financial-express-hindi/media/post_banners/3uMrgdaf80SrQDMrFg56.jpg)
UP Board to announce class 10, 12 results by April third week.
UP Board's 10th and 12th result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 5 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी नहीं करेगा. एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट को खारिज करते हुए, UPMSP के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह खबर फर्जी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. परीक्षा में करीब 58 लाख छात्र शामिल हुए थे. सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड होने पर परिणाम देख सकते हैं.
UPMSP ने जारी किया बयान
UPMSP ने एक बयान जारी एक आज परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के खबर को फर्जी बताया. ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक सर्कुलर में, दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि बोर्ड सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा. उन्होंने आगे कहा कि रिजल्ट कब निकलेगा इसका दिन और समय पहले ही बता दिया जाएगा. इसकी जानकारी छात्रों को बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी. उम्मीदवार वहां से अपना स्कोरकार्ड और रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
58 लाख से अधिक छात्रों ने दिया था परीक्षा
छात्रों को परिणाम तिथि जानने के लिए बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना की जांच करते रहने के लिए कहा गया है. UPMSP द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं. बोर्ड ने एक बयान में कहा था कि बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 58,85,745 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. UPMSP ने आगे कहा कि परीक्षा 8,753 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. UPMSP के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि यूपी बोर्ड ने 14 दिनों में 3.19 करोड़ प्रतियां चेक करके एक रिकॉर्ड बनाया है. कॉपी चेकिंग 18 मार्च को शुरू हुई थी और 1 अप्रैल को इसे खत्म करने की समय सीमा से एक दिन पहले 31 मार्च को उपलब्धि हासिल की गई थी.
रिजल्ट निकलने पर ऐसे चेक करें अपना नंबर
- upresult.nic.in, upmsp.edu.in, result.upmsp.edu.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- Class 10/12th result 2023 पर क्लिक करें. यहां एक लिंक खुलेगा.
- ड्रॉप-डाउन सूची से वर्ष 2023 का चयन करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- See result ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 10/12 वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना परिणाम जांचें और इसे ऑनलाइन डाउनलोड करें.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us