scorecardresearch

UPMSP result: आज जारी नहीं हुआ यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम

UP Board's 10th and 12th result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 5 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी नहीं करेगा. एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट को खारिज करते हुए, UPMSP के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी.

UP Board's 10th and 12th result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 5 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी नहीं करेगा. एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट को खारिज करते हुए, UPMSP के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
upmsp result 12th, result up board 2025, up msp.in result 2025, up board result 12th 2025, up result nic in 2025, 2025 यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट, upresults.nic.in result 2025, upmsp.edu.in 2025 result, upmsp.edu.in result, upmsp edu in 2025 up result nic, सरकारी रिजल्ट 2025, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन, up board results 2025, up board ka result kab nikalega, up board result 2024, upmsp result 2024, up board result kab nikalega, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 up board, यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा, result kab aaega, upmsp result 10th 2025, up board ka result, यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 डेट कन्फर्म, up board 2025 result date, upmsp.edu.in 2025 exam date, sarkari sangam.com 2025, up board high school result roll number, upmsp, sarkarisangam.com 2025, upmspresults.up.nic.in 2025, upmsp roll number search by name, up board result kaise check kare, up board 2025 ka result kab a raha hai

UP Board to announce class 10, 12 results by April third week.

UP Board's 10th and 12th result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) आज यानी 5 अप्रैल को कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी नहीं करेगा. एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट को खारिज करते हुए, UPMSP के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह खबर फर्जी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट अप्रैल के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. परीक्षा में करीब 58 लाख छात्र शामिल हुए थे. सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड होने पर परिणाम देख सकते हैं.

UPMSP ने जारी किया बयान

UPMSP ने एक बयान जारी एक आज परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के खबर को फर्जी बताया. ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक सर्कुलर में, दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि बोर्ड सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा. उन्होंने आगे कहा कि रिजल्ट कब निकलेगा इसका दिन और समय पहले ही बता दिया जाएगा. इसकी जानकारी छात्रों को बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी. उम्मीदवार वहां से अपना स्कोरकार्ड और रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisment

58 लाख से अधिक छात्रों ने दिया था परीक्षा

छात्रों को परिणाम तिथि जानने के लिए बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना की जांच करते रहने के लिए कहा गया है. UPMSP द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं. बोर्ड ने एक बयान में कहा था कि बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 58,85,745 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. UPMSP ने आगे कहा कि परीक्षा 8,753 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. UPMSP के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि यूपी बोर्ड ने 14 दिनों में 3.19 करोड़ प्रतियां चेक करके एक रिकॉर्ड बनाया है. कॉपी चेकिंग 18 मार्च को शुरू हुई थी और 1 अप्रैल को इसे खत्म करने की समय सीमा से एक दिन पहले 31 मार्च को उपलब्धि हासिल की गई थी.

रिजल्ट निकलने पर ऐसे चेक करें अपना नंबर

  • upresult.nic.in, upmsp.edu.in, result.upmsp.edu.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Class 10/12th result 2023 पर क्लिक करें. यहां एक लिंक खुलेगा.
  • ड्रॉप-डाउन सूची से वर्ष 2023 का चयन करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें.
  • See result ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 10/12 वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अपना परिणाम जांचें और इसे ऑनलाइन डाउनलोड करें.
Up Board