/financial-express-hindi/media/post_banners/JFhoaqcHVy5acYJUolW6.jpg)
फीस जमा किए उम्मीदवार 10 जनवरी 2023 तक फार्म सबमिट कर सकेंगे.
UPPSC Civil Judge (Junior Division) Exam 2022: उत्तर प्रदेश में 303 सिविल जज की भर्ती निकली है. इसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीपीएससी (UPPSC) के तहत आयोजित की जाने वाली सिविल जज (जूनियर डिविजन) एग्जामिनेशन 2022 के लिए बैंक में ऑनलाइन एप्लिकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी 2023 है. फीस जमा किए उम्मीदवार 10 जनवरी 2023 तक एप्लिकेशन फार्म सबमिट कर सकेंगे. इंच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन फार्म अप्लाई कर सकते हैं.
यूपी में खाली सिविल जज (जूनियर डिविजन) के पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी एट्रेंस एग्जाम आयोजित कराएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में वहीं उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने संबंधित बैंक में एप्लिकेशन फीस सफलतापूर्वक डिपॉजिट कर दी है. अगर कोई उम्मीदवार 6 जनवरी 2023 के बाद एप्लिकेशन फीस जमा करता है तो उस पर यूपीपीएससी कीतरफ से विचार नहीं किया जाएगा और जमा की गई राशि रिफंड नहीं होगी. सिविल जज (जूनियर डिविजन) वैकेंसी की पे स्केल 27,700 रुपये से 44,770 रुपये है.
Paytm के शेयर बायबैक योजना पर फंसेगा पेंच? IPO से मिली रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकती कंपनी
कितनी है वैकेंसी
यूपीपीएससी (UPPSC) के तहत आयोजित की जाने वाली सिविल जज (जूनियर डिविजन) भर्ती परीक्षा 2022 के माध्यम से 303 खाली पद भरे जाएंगे. इनमें से 123 पद अनारक्षित वर्ग के लिए है. बाकी 81 पद पिछड़ा वर्ग, 63 पर अनुसूचित जाति, 60 पर महिला उम्मीदवार, 30 पर ईडब्ल्यूएस, 15 पर एक्स-सर्विसमैन, 12 दिव्यांग और 6 पद अनुसूचित जनजाति व स्वतंत्रता सेना कोटे से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
सिविल जन बनने के लिए योग्यता
- यूपीपीएससी सिविल जज (जूनियर डिविजन) भर्ती परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवार की मिनिमम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु की सीमा 35 वर्ष है.
- उम्मीदवार के पास किसी भारतीय मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ सब्जेक्ट में बैंचलर पास की डिग्री होनी चाहिए.
- लॉ सब्जेक्ट में बैंचलर डिग्री एडवोकेट एक्ट 1961 के प्रोविजन के मुताबिक होनी चाहिए. .
- उम्मीदवार संबंधित एक्ट के प्रोविजन के तहत बतौर एडवोकेट पंजीकृत होना चाहिए.
- उम्मीदवार इग्लैंड या नॉर्दन आयरलैंड में बैरीस्टर या स्कॉचलैंट में एडवोकेट बार का संदस्य होना चाहिए और अदालत या अधीनस्थ अदालत में प्रैक्टिस करने का हकदार होना चाहिए. आधिक जानकारी के लिए यूपीपीएससी की तरफ से जारी किए गए संबंधित सिविल जज भर्ती परीक्षा का विज्ञापन देखें.
- उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- हामपेज पर दिखाई दे रहे एडवर्टाइजेमेंट विकल्प पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया विंडो ओपन होगा. यहां अप्लाई करने के लिए क्लिक करें, फिर रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें.
- अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो जो अपना नाम, पिता का नाम जैसे जरूरी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
- एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और जरूर डाक्यूमेंट्स की मदद से एप्लिकेशन फार्म भरें.
- फिर उसे सेव, सबमिट और एप्लिकेशन फीस जमा करें.
- भविष्य में एप्लिकेशन की प्रति उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट निकलवा लें.
यूपीपीएससी सिविल जज भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर रहे अनारक्षित और ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को 125 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करना होगा. एससी, एसटी क्लास के लिए एप्लिकेशन फीस 65 रुपये है, पूर्व सैनिकों के लिए यह 65 रुपये है और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 25 रुपये है.