/financial-express-hindi/media/post_banners/yUwAdE0WXQa6aknNqcS5.jpg)
UPPSC PCS 2023 : योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
UPPSC Recruitment 2023 Registration Begins Today : उत्तर प्रेदश में 173 पदों पर भर्ती निकली है. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पब्लिक सर्विस कमीशन ने आज से आवेदन प्रकिया शुरू कर दी है. उम्मीदवारों के पास इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 4 अप्रैल 2023 आवेदन करने का अंतिम तारीख है. अप्लाई करने के लिए यहां स्टेप्स बताए गए हैं.
यूपीपीएससी के भर्ती विज्ञापन संख्या - ADVT. NO. : A-1/E-1/2023 के तहत राज्य में डिप्टी कलेक्टर यानी एसडीएम, डीएसपी, बीडीओ, असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, असिस्टेंट कमीश्नर (कॉमर्शियल टैक्स), डिस्ट्रीक्ट कमांडेट होमगार्ड, ट्रेजरी ऑफिसर/एकाउंट ऑफिसर(ट्रेजरी), केन इंस्पेक्टर औऱ असिस्टेंट सुगर कमीश्नर, डिस्ट्रिक्ट केन ऑफिसर यूपी एग्रीकल्चर सर्विस ग्रुप "B" (डेवलेपमेंट ब्रांच), सुपरीटेंडेंट जेल, मैनेजर क्रेडिट (स्मॉल इंडस्ट्री), मैनेजर मार्केटिंग और इकोनॉमिक सर्वे (स्मॉल इंडस्ट्री), एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड I/असिस्टेंट नगर आयुक्त, डिस्ट्रिक्ट बेसिक एजुकेशन ऑफिसर/एसोसिएट DIOS एंड दूसरे इक्विवैलेंट प्रशासनिक पोस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्रीज (मार्केटिंग), असिस्टेंट लेबर कमीश्नर, सीनियर लेक्टरर DIET, असिस्टेंट कमीश्नर इंडस्ट्रीज, स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, जिला पिछड़ी जाति कल्याण अधिकारी, नायब तहसीलदार, डिस्ट्रिक्ट सेविंग ऑफिसर समेत तमाम कई पदों पर नियुक्ति होगी. सभी पदों के ब्योरे के बारे में जानने के लिए भर्ती विज्ञापन को देख सकते हैं.
ये उम्मीदवार भर सकेंगे आवेदन
उम्मीदवारों के पास आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार द्वारा अपने आवेदन पत्र के संबंधित कॉलम में इसका उल्लेख किया जाना चाहिए लेकिन कुछ पदों के लिए विशिष्ट योग्यता निर्धारित की गई है जिसकी डिटेल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष की होनी चाहिए और 1 जुलाई, 2023 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई, 1983 से पहले और 1 जुलाई, 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए. विकलांग उम्मीदवारों के लिए, अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात उनका जन्म 02 जुलाई, 1968 से पहले नहीं हुआ हो. आरक्षित वर्गो के लिए अधिकतमा आयु में छूट का प्रावधान है. इसके लिए नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे नोटिफिकेशन या एडवर्टाइजमेंट सेक्शन में दिए गए All Notification /Advertsiment लिंक पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कंबाइन्ड स्टेट / अपर सब-ऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन (Combined State/Upper Subordinate Services) वाले कॉलम में व्यू नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपके सामने यूपीपीएससी के संबंधित भर्ती विज्ञापन संख्या - ADVT. NO. : A-1/E-1/2023 नए विंडो खुलेगा. सावधानीपूर्वक पढ़ें
- आज यानी 3 मार्च 2023 जारी भर्ती विज्ञापन को पढ़ने के बाद फिर से कॉलम में दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गए जरूरी डिटेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करें
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और संबंधित सिक्योरिटी पासवर्ड की मदद से लॉग-इन कर आवेदन भरें और मांगे गए ब्योरे और डाक्यूमेंट अपलोड कर एप्लिकेशन फार्म पूरा भरें.
- अब आवेदन शुल्क जमा कर एप्लिकेशन फार्म सफलतापूर्वक सबमिट कर दें.
- भरे गए एप्लिकेशन फार्म को डाउनलोड कर लें. भविष्य में उपलब्ध करा सकें उसकी प्रति भी निकलवा लें.
उपरोक्त पदों में से वे मांग पत्र जो अब तक प्राप्त हो चुके हैं, उन्हें इस परीक्षा में सम्मिलित कर लिया गया है. यदि प्रारंभिक परीक्षा से पूर्व शेष पदों के लिए कोई मांगपत्र प्राप्त होता या होते हैं तो उसे भी इस परीक्षा में शामिल किया जा सकता है.