/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ekPGSHknCCxFYPLG4rvt.jpg)
Civil Services Exam Result : रिजल्ट जल्द आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे. (PTI)
UPSC CSE Final Result 2023 : कई प्रतिभावाना छात्रों के लिए IAS और IPS जैसे उच्च पदों पर पहुंचने का सपना पूरा होने वाला है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE 2023) का परिणाम आज से लेकर 15 अप्रैल 2024 तक कभी भी आ सकता है. इसके लिए इंटरव्यू खत्म हो चुके हैं और फाइनल मार्किंग की जा रही है. जिसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 4 जनवरी, 2024 से शुरू हुआ था, जो पूरा हो चुका है. रिजल्ट जल्द आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिए जाएंगे.
रिजल्ट कैसे चेक करें (How to check UPSC Civil Service Exam Result 2023)
इसके लिए सबसे पहले लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद होमपेज पर वाइट्स न्यू सेक्शन पर जाएं.
अब फिर “Result: Civil Services Final Examination, 2023” लिंक पर क्लिक करें.
अब आईएएस रिजल्ट तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करनी होगी_
ऐसा करने पर यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लें.
- Apr 10, 2024 10:49 IST
UPSC IAS Result 2023 Live Updates : कैसे तैयार होता है रिजल्ट
यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी सिविल सेवा 2023 परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि अभी तक आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा फाइनल रिजल्ट की डेट और टाइम की कोई जानकारी साझा नहीं की है.
- Apr 10, 2024 10:49 IST
UPSC IAS Result 2023 Live Updates : परीक्षा का ऐसा था शिड्यूल
28 मई को इसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी, जिसके परिणाम 12 जून को आए थे. जिसके बाद 15 से 24 सिंतबर तक मुख्य परीक्षा आयोति की गई थी, जिसके परिणाम 8 दिसंबर को आए थे. फिर 4 जनवरी से इंटरव्यू शुरू हुआ जो कुछ राउंड के बाद 9 अप्रैल को खत्म हो गया. यूपीएससी ने 1255 खाली पदों के लिए आवेदन निकाला था. जिसमें सिविल सर्विसेज के लिए 1105 पद थे, जबकि फारेस्ट सर्विसेज के लिए 150 पद थे.
- Apr 10, 2024 10:48 IST
UPSC IAS Result 2023 Live Updates : इंटरव्यू का शिड्यूल
यूपीएससी ने इंटरव्यू के पहले फेज का शेड्यूल 19 दिसंबर, 2023 को घोषित किया गया था, जिसमें इंटरव्यू 2 जनवरी, 2024 से 16 फरवरी, 2024 तक चले थे. वहीं दूसरे फेज का इंटरव्यू 1003 उम्मीदवारों के लिए 19 फरवरी से शुरू हुआ था और 15 मार्च, 2024 तक चला था. तीसरे फेज के लिए इंटरव्यू 18 मार्च, 2024 से शुरू हुए थे और 9 अप्रैल, 2024 तक चले थे.
- Apr 10, 2024 10:47 IST
UPSC IAS Result 2023 Live Updates : इस साल 16 जून को होगी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) बनने के लिए सिविस सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल यानी 2024 की यूपीएससी सीएसई परीक्षा 16 जून को होनी है. लेकिन इससे पहले पिछले साल के यूपीएससी सीएसई नतीजे 2023 जारी किए जाएंगे. पिछले साल यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2022 के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे. इस परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया था. उन्हें सिविल सर्विस एग्जामिनेशन 2022 में फर्स्ट रैंक हासिल की थी. वहीं गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरीती एन तीसरा स्थान पर रहीं.