/financial-express-hindi/media/post_banners/U8DfNWjxu9wZl8YE0OGT.jpg)
यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजों का एलान कर दिया है. (IE File)
UPSC civil services results at upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग यानी (UPSC) यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजे (UPSC Civil Services Exam Result) जारी किए. इस साल 7 से 17 अप्रैल के बीच इंटरव्यू दिए उम्मीदवार अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है. रिजल्ट डॉक्युमेंट में उन उम्मीदवारों के नाम होंगे, जिन्हें नियुक्ति (appointment) के लिए चुना गया है यानी IAS, IPS, IFS जैसे पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सूची इसमें दी गई है.
UPSC CSE 2024 कैसे चेक करें रिजल्ट?
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर नजर आ रहे “CSE Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें.
रिजल्ट पीडीएफ खुलेगा.
अपने रोल नंबर और नाम से परिणाम जांचें.
पीडीएफ को डाउनलोड और सेव करें.
शक्ति दुबे बने यूपीएससी टॉपर, चेक करें टॉप 10 की लिस्ट
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे ने टॉप किया है. टॉप 10 लिस्ट में शक्ति के अलावा दूसरे, चौथे, 6वें और 7वें पायदान पर महिलाओं ने जगह बनाई है. टापर्स लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
1. शक्ति दुबे (Shakti Dubey), UPSC Rank 1
2. हर्षिता गोयल (Harshita Goyal), UPSC Rank 2
3. डोंगरे अर्चित पराग (Dongre Archit Parag), UPSC Rank 3
4. शाह मार्गी चिराग (Shah Margi Chirag), UPSC Rank 4
5. आकाश गर्ग (Aakash Garg), UPSC Rank 5
6. कोमल पुनिया (Komal Punia), UPSC Rank 6
7. आयुषी बंसल (Aayushi Bansal), UPSC Rank 7
8. राज कृष्ण झा (Raj Krishna Jha), UPSC Rank 8
9. आदित्य विक्रम अग्रवाल (Aditya Vikram Agarwal), UPSC Rank 9
10. मयंक त्रिपाठी (Mayank Tripathi), UPSC Rank 10
UPSC CSE 2024 में 1,009 उम्मीदवारों का हुआ सेलेक्शन
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इन उम्मीदवारों को IAS, IFS, IPS और केंद्रीय सेवाओं के ग्रुप A और B पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को कैटेगरी और PwBD के अनुसार विभाजित किया गया है.
जनरल कैटेगरी से 335 उम्मीदवार चुने गए हैं. इनमें से 10 PwBD-1, 5 PwBD-2, 11 PwBD-3 और 5 PwBD-5 उम्मीदवार शामिल हैं.
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से 109 उम्मीदवार चयनित हुए हैं, जिनमें 1-1 PwBD-1 और PwBD-2 उम्मीदवार शामिल हैं. इस कैटेगरी में PwBD-3 और PwBD-5 से कोई चयन नहीं हुआ.
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से 318 उम्मीदवारों को जगह मिली है. इनमें 2 PwBD-1, 2 PwBD-2, 3 PwBD-3 और 3 PwBD-5 उम्मीदवार शामिल हैं.
अनुसूचित जाति (SC) से 160 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनमें 2 PwBD-3 और 1 PwBD-5 उम्मीदवार शामिल हैं. PwBD-1 और PwBD-2 से कोई चयन नहीं हुआ.
अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी से 87 उम्मीदवार चयनित हुए हैं, जिनमें 2 PwBD-3 उम्मीदवार हैं.
कुल मिलाकर, इस बार के रिजल्ट में 12 PwBD-1, 8 PwBD-2, 16 PwBD-3 और 9 PwBD-5 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.
इस बार 241 चयनित उम्मीदवारों का चयन फिलहाल अस्थायी (Provisional) रखा गया है.
यूपीएससी के रिजर्व लिस्ट में इतने उम्मीदवार शामिल
यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा नियम 2024 के नियम 20(4) और 20(5) के अनुसार, एक कंसोलिडिटेड रिज़र्व सूची (Reserve List) तैयार की है. इस लिस्ट में कुल 230 उम्मीदवार शामिल हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर मेन लिस्ट के जगह खाली होने पर नियुक्त किया जा सकता है. यानी यदि किसी मुख्य चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति किसी कारण से नहीं हो पाती, तो रिज़र्व लिस्ट से उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है. रिज़र्व लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों की कैटेगरी के हिसाब से भागीदारी का ब्योरा इस प्रकार हैं.
जनरल श्रेणी से: 115 उम्मीदवार
EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) से: 35 उम्मीदवार
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) से: 59 उम्मीदवार
SC (अनुसूचित जाति) से: 14 उम्मीदवार
ST (अनुसूचित जनजाति) से: 6 उम्मीदवार
PwBD-1 (विशेष रूप से सक्षम वर्ग) से: 1 उम्मीदवार
कब हुईं थी परीक्षा
UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून 2024 को किया गया था. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मदवारों को मेन्स के लिए बुलाया गया और ये परीक्षा 20 सितंबर से 29 सितंबर 2024 के बीच कराई गई थी. मेन्स परीक्षा में 9 पेपर होते हैं. सेकेंड फेज यानी मेन्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू (Interview-Personality Test) के लिए बुलाया गया. आखिरी फेज की परीक्षा यानी इंटरव्यू 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी. अब 4-5 बाद यूपीएससी ने 2024 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है.
कब जारी होंगे स्कोरकार्ड
UPSC CSE 2024 के परिणाम जारी होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर, सभी चयनित और गैर-चयनित उम्मीदवारों के अंक (Marks) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.
परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
UPSC अपने कैंपस में परीक्षा भवन के पास एक 'फैसिलिटेशन काउंटर' (Facilitation Counter) चलाता है, जहां उम्मीदवारों को परीक्षा या भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी या स्पष्टीकरण (clarification) प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है. जो उम्मीदवार 2024 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे इस काउंटर से सप्ताह के कार्यदिवसों (सोमवार से शुक्रवार) के बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सीधे जाकर या फोन के ज़रिए इन नंबरों 23385271, 23381125, 23098543 पर संपर्क कर सकते हैं.