scorecardresearch

UPSC CSE Result 2024: कभी भी आ सकता है यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट, सीधे इस लिंक से कर सकेंगे चेक

UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी करता है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे

UPSC CSE Result 2024: यूपीएससी अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी करता है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UPSC 2023 Toppers

UPSC Toppers List 2023: ये हैं पिछले साल के टॉपर्स (Image: X)

UPSC CSE Final Result 2024: देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में से एक UPSC सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam) का इंटरव्यू राउंड 17 अप्रैल को समाप्त हो चुका है. आखिरी फेज होते ही फाइनल रिजल्ट डेट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए उम्मीदवारों को भी अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. जैसे ही यूपीएससी की ओर से फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चुने गए उम्मीदवारों की लिस्ट चेक कर सकेंगे.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), पुलिस सेवा (IPS), विदेश सेवा (IFS) जैसी अहम सेवाओं में नियुक्तियों के लिए आयोजित UPSC सिविल सर्विस एग्जाम का परिणाम अब कभी भी जारी किया जा सकता है. यूनीयन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के पिछले रिजल्ट ट्रेंड की बात करें, तो इंटरव्यू खत्म होने के चार से पांच दिनों के भीतर फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है. ऐसे में UPSC CSE Final Result 2024 के किसी भी वक्त आने की संभावना है.

Advertisment

Also read : WhatsApp इमेज डाउनलोड करते ही बैंक खाते से 2 लाख रुपये गायब, ऐप यूज कर रहे हैं, तो समझ लें अनोखे स्कैम से बचने के तरीके

UPSC की वेबसाइट पर आएगा रिजल्ट

यूपीएससी अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी करता है. उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

UPSC CSE 2024 कैसे चेक करें रिजल्ट?

सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर नजर आ रहे “CSE Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें.

रिजल्ट पीडीएफ खुलेगा.

अपने रोल नंबर और नाम से परिणाम जांचें.

पीडीएफ को डाउनलोड और सेव करें.

1132 पदों पर होनी है नियुक्ति

इस बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत IAS, IPS, IFS सहित विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में कुल 1132 पदों पर भर्ती होनी है. चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू शामिल हैं. इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 7 जनवरी 2025 को हुई थी और यह तीन महीने तक चला.

Also read : बफेट का सर्कल ऑफ कॉम्पिटेंस क्या है, स्टार्टअप दौर में निवेश फैसलों के लिए कैसे है कारगर?

पिछले साल के टॉपर्स ने बनाए थे नए कीर्तिमान

पिछले साल (2023) यूपीएससी टॉपर रहे थे आदित्य श्रीवास्तव. उनके बाद अनिमेष प्रधान, डोनुरु अनन्या रेड्‌डी, पीके सिद्धार्थ रामकुमार और रुहानी टॉप 5 में शामिल रहे थे. ये है टॉप 10 रैंकर लिस्ट

ये हैं पिछले साल के टॉपर्स

1. आदित्य श्रीवास्तव
2. अनिमेष प्रधान
3. डोनुरु अनन्या रेड्‌डी
4. पीके सिद्धार्थ रामकुमार
5. रुहानी
6. सृष्टि डबास
7. अनमोल राठौर
8. आशीष कुमार
9. नौशीन
10 एश्वर्यम प्रजापति

अब निगाहें टॉपर्स की नई लिस्ट पर

अब देखना दिलचस्प होगा कि UPSC 2024 की टॉपर्स लिस्ट में कौन शामिल होता है, किस राज्य से सबसे ज्यादा चयन होते हैं और किस बैकग्राउंड के उम्मीदवार बाज़ी मारते हैं.

UPSC Civil Service Exam Upsc