/financial-express-hindi/media/media_files/xjkbTq09pEqTdVgXLJcl.jpg)
UPSC CSE Final Result: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन किसी भी वक्त सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजों का एलान कर सकता है. (Image: Express Photo/ File)
UPSC IAS Final Result soon: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) किसी भी वक्त सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजों (UPSC CSE Final Result 2023) का एलान कर सकता है. इस साल 18 मार्च से 9 अप्रैल के बीच जिन उम्मीदवारों ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में इंटरव्यू दिए हैं, वे नतीजे आने के बाद UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in से अपने रिजल्ट देख सकेंगे लेकिन आयोग द्वारा रिजल्ट घोषित करने से पहले, आइए पिछले 10 सालों के टॉपर्स और उनके कैडर पर नजर डालें.
UPSC CSE 2022
सिविल सेवा परीक्षा 2022 के फाइनल रिजल्ट में टॉप 10 में 6 स्थान पर बेटियों का नाम दर्ज कराया. यूपीएससी सीएसई में महिलाओं की कम सफलता दर को देखते हुए पिछले साल एक सुधार देखने को मिली थी. इस साल टॉपर लिस्ट में उपर से तीन सिर्फ महिलाएं रही. जिनमें इशिता किशोर 2022 की टॉपर बनीं. इशिता ने सिविल सेवा परीक्षा में 1094 अंक हासिल किए और वर्तमान में वह अपने गृह कैडर, उत्तर प्रदेश में तैनात हैं. अन्य दो उम्मीदवार, गरिमा लोहिया, जिन्होंने 1063 अंक प्राप्त किए, बिहार में और उमा हारती एन वर्तमान में तेलंगाना में हैं. उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2022 में 1060 अंक हासिल किए.
UPSC CSE 2021
/financial-express-hindi/media/post_attachments/86f78578-67c.jpg)
2021 के नतीजों में भी सभी महिलाएं टॉपर रहीं, जिसमें श्रुति शर्मा को 1105 अंक, अंकिता अग्रवाल को 1050 अंक और गामिनी सिंगला को 1045 अंक मिले. श्रुति और गामिनी सिंगला उत्तर प्रदेश में तैनात हैं जबकि अग्रवाल पश्चिम बंगाल में तैनात हैं.
UPSC CSE 2020
बिहार के शुभम गुप्ता ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया था. परीक्षा में 1072 अंक पाकर टॉप करने वाले शुभम गुप्ता इस वक्त अपने गृह राज्य बिहार कैडर में तैनात हैं, जबकि अन्य दो टॉपर, जागृति अवस्थी और अंकिता जैन दोनों उत्तर प्रदेश में तैनात हैं. अवस्थी को सिविल सेवा परीक्षा में 1052 अंक मिले थे जबकि जैन ने 1051 अंक हासिल किये थे.
Also Read : NEET PG 2024 के लिए आज दोपहर 3 बजे शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
UPSC CSE 2019
हरियाणा के किसान परिवार में जन्मे और पले-बढ़े प्रदीप सिंह 1072 अंक पाकर सिविल सेवा परीक्षा 2019 के टॉपर थे. उन्हें उनका होम कैडर आवंटित किया गया है. जतिन किशोर ने AGMUT को चुना और सीएसई में 1063 अंक हासिल किए, जबकि तीसरी टॉपर प्रतिभा शर्मा ने अपने अंतिम परिणामों में 1062 अंक हासिल किए और राजस्थान में तैनात हैं.
UPSC CSE 2018
डेटा साइंटिस्ट होने के नाते कनिष्क कटारिया ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और साल में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए. उन्होंने 1121 अंक हासिल किए और वर्तमान में राजस्थान में तैनात हैं. इस साल 1080 अंक पाने वाले अक्षत जैन और जुनैद अहमद 1077 अंक हासिल करने वाले अन्य दो टॉपर उम्मीदवार थे. जैन मध्य प्रदेश में तैनात हैं जबकि अहमद उत्तर प्रदेश में तैनात हैं.
UPSC CSE 2017
पांच असफल प्रयासों के बाद टॉप रैंक हासिल करते हुए अनुदीप दुरीशेट्टी ने सबसे अधिक 1126 अंक हासिल किया. पहले, उन्हें मणिपुर में तैनात किया गया और फिर बिहार में ट्रांसफर कर दिया गया. इस साल 1124 अंक के साथ दूसरी रैंक हासिल करने वाली अनु कुमारी बिहार में तैनात हैं. तीसरे टॉपर सचिन गुप्ता उत्तराखंड में तैनात हैं. उन्होंने 2017 सिविल सेवा परीक्षा में 1122 अंक हासिल किए थे.
UPSC CSE 2016
कर्नाटक में तैनात नंदिनी केआर ने 1120 अंक हासिल किए, जबकि दूसरे टॉपर अनमोल शेर सिंह बेदी ने भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service) को चुना और निःशस्त्रीकरण यानी डिसअपमामेंट मतलब विनाशकारी हथियारों के उत्पादन पर रोक लगना और मौजूद विनाशकारी हथियारों को नष्ट करना (disarmament) पर सम्मेलन के लिए भारत के स्थायी मिशन के सदस्य थे. बेदी को इस परीक्षा में 2,025 में से 1105 अंक मिले थे. वहीं 1102 अंक हासिल कर तीसरी रैंक पाने वाले गोपालकृष्ण रोनाकिनी इस वक्त आंध्र प्रदेश में तैनात हैं.
UPSC CSE 2015
अपने पहले प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करते हुए टीना डाबी उस साल की टॉपर बनीं. डाबी को सिविल सेवा परीक्षा में सबसे अधिक 1063 अंक मिले थे. वह अभी राजस्थान में तैनात हैं. इस साल की परीक्षा में दूसरा स्थान पर अतहर आमिर थे और उन्हें 1018 अंक मिले थे. अतहर अभी कश्मीर के कुलगाम में बतौर डीएम तैनात हैं. राजस्थान में तैनात तीसरे टॉपर जसमीत सिंह संधू ने भी UPSC CSE 2015 परीक्षा में 1014 अंक हासिल किए थे.
UPSC CSE 2014
इरा सिंघल ने UPSC CSE 2014 में सबसे अधिक अंक हासिल किए थे. इरा को स्पाई रिलेटेड डिसआर्डर (spin-related disorder) भी सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने से नहीं रोक सका. कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत इरा सिंघल ने 1082 अंक हासिल किए थे और AGMUT कैडर को चुना. केरल में पोस्टेड, ऑल इंडिया सेकेंड रैंकर रेनू राज ने 1056 स्कोर किया और तीसरी टॉपर निधि गुप्ता ने 1025 स्कोर करके हरियाणा में पोस्टिंग की.