/financial-express-hindi/media/post_banners/1F4QcggBvIjD4uZruSfX.jpg)
एनडीए की भर्ती परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को होगी.
यूपीएससी (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी NDA में 2022 की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. UPSC की वेबसाइट के Upsc.gov.in के मुताबिक इसके तहत भारत की थल, जल और वायुसेना में 400 भर्तियां की जाएंगीं. आधिकारिक पोर्टल पर अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत 11 जनवरी 2022 तक शाम छह बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. भर्तियों के लिए परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को होगी. जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे Upsconline.nic.in पर मौजूद फॉर्म भर कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. फॉर्म भरते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.
इमेज स्पेसिफिकेशन
कैंडिडेट को अपना फोटो और सिग्नेचर निर्धारित डाइमेंशन और फॉर्मेट में ही अपलोड करना होगा.
कैंडिडेट का फोटो JPG फॉर्मेट और 300 KB साइज में होना चाहिए
कैंडिडेट का सिग्नेचरर भी JPG फॉरमेट में होना चाहिए और इसकी फाइल साइज 20 KB हो.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
कैंडिडेट को इन डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा
-हाल के फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी
-कैंडिडेट का स्कैन सिग्नेचर
-फोटो आईडी पीडीएफ ( आधार कार्ड या पासपोर्ट, पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस)
जो कैंडिडेट रिजर्व्ड कैटेगरी के हैं उन्हें अप्लाई करते वक्त जाति या कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने की जरूरत नहीं है.
एनडीए परीक्षा के लिए अप्लाई करते समय कैंडिडेंट को वही डिटेल भरने होंगे जो सरकार की ओर से जारी किए गए किसी फोटो आईडी में मौजूद हों. इसी फोटो आईडी को अप्लाई करते वक्त अपलोड करना होगा. अगर कोई अंतर मिलता है तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.परीक्षा के तीन सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे.