scorecardresearch

UPSC ने सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा को टाला, अब 10 अक्टूबर को होगा एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
UPSC ने सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा को टाला, अब 10 अक्टूबर को होगा एग्जाम

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने गुरुवार को देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. परीक्षा जून में होनी तय थी. हालांकि, आयोग ने एलान किया है कि यूपीएससी सीएसई प्री की परीक्षा अब 10 अक्टूबर को होगी.

आयोग ने एक बयान में कहा कि नोवल कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई मौजूदा स्थिति की वजह से, संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवाएं (प्री) परीक्षा को टाल दिया है, जो 27 जून 2021 को होने वाली थी. बयान के मुताबिक, अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को होगी.

Advertisment

हर साल, UPSC सिविल सेवाओं की परीक्षा को तीन स्तरों पर कराता है- प्री, मेन और इंटरव्यू. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) आदि के अफसरों को चुना जाता है. इस बीच यूपीएससी ने सभी नियुक्ति की परीक्षाओं और नोटिफिकेशन को टाल दिया है.

JEE Main May 2021: कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंजीनियरिंग में दाखिले की परीक्षा टली, अभी नई तारीखों का एलान नहीं

Upsc