scorecardresearch

UPSC Recruitment 2020: EPFO में निकली 421 वैकेंसी; 31 जनवरी तक करें आवेदन, जानें योग्यता और सैलरी

UPSC ने 421 वैकेंसी पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं.

UPSC ने 421 वैकेंसी पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
UPSC, UPSC CSE recruitment, UPSC CSE recruitment 2020, UPSC Civil Services, UPSC Civil Services recruitment, Personnel Ministry, Jitendra Singh, Minister of State for Personnel Jitendra Singh, job news,

The Union Public Service Commission (UPSC) conducts various examinations in accordance with the rules of examination notified by the nodal ministries or departments annually

UPSC recruitment 2020 421 vacancies in EPFO know qualifications salary and other details UPSC ने 421 वैकेंसी पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं.

UPSC Recruitment 2020: UPSC ने 421 वैकेंसी पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. ये वैकेंसी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर के पद के लिए हैं. इनमें से 11 वैकेंसी शारिरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए हैं. जो लोग नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है. नौकरी के लिए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए लिखित परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को होगी. नौकरी में 2 साल की अवधि का प्रोबेशन मौजूद होगा.

उम्र सीमा

Advertisment

नौकरी के लिए आवेदन करने की उम्र सीमा 30 साल है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए उम्र सीमा में 5 साल तक की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 3 साल तक रियायत दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता

व्यक्ति को नौकरी के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है.

पे- स्केल

नौकरी के लिए चुने गए आवेदकों को 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल 8 में सैलरी मिलेगी.

एप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग में आने वाले लोगों के लिए एप्लीकेशन फीस 25 रुपये है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, शारिरिक रूप से अक्षम लोगों और महिलाओं को कोई एप्लीकेशन फीस का भुगतान नहीं करना है.

DSSSB ने निकाली 542 वैकेंसी; 6 फरवरी तक करें आवेदन, जानें सैलरी और अन्य डिटेल्स

कैसे करें आवेदन

आवेदकों को नौकरी के लिए अप्लाई ऑनलाइन UPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in पर जाकर करना होगा. आवेदन करने के लिए कोई दूसरा जरिया नहीं है. आवेदन करते समय व्यक्ति को फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और पहचान पत्र के अलावा कोई अन्य दस्तावेज अप्लोड करने की जरूरत नहीं है. आवेदकों को अपनी ई-मेल आईडी की जानकारी देनी होगी जिस पर आपको नौकरी से संबंधित जानकारी दी जाएगी. आवेदकों को ऑनलाइन ऐप्लीकेशन का प्रिंटआउट इंटव्यू के समय लाना होगा.

नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा 2 घंटे की होगी. इसका माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा. परीक्षा के 75 और इंटव्यू के 25 अंक होंगे.

Epfo Upsc Government Jobs