/financial-express-hindi/media/post_banners/F0qgsgH95FirQK9KwcGn.jpg)
UPSC Topper: इस परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाली इशिता के बाद गरिमा लोहिया, उमा हरति एन और स्मृति मिश्रा ने क्रमशः दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है. (फोटो: ANI)
UPSC Topper Tips: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम के नतीजे जारी किए. परीक्षा में इस बार टॉप 10 में से करीब 6 लड़कियों ने जगह पाई है. इशिता किशोर को पहली रैंक मिली है. टॉप 10 लिस्ट में महिला उम्मीदवारों की बात करें तो इशिता किशोर के बाद क्रमशः गरिमा लोहिया, उमा हरीती एन, स्मृति मिश्रा, गहना नव्या जेम्स, कनिका गोयल का नाम दर्ज है. इनके अलावा मयूर हजारिका को 5वीं रैंक, वसीम अहमद भट को 7वीं, अनिरुद्ध यादव को 8वीं और राहुल श्रीवास को दसवीं रैंक मिली है. सिविल सेवा की परीक्षा पास करने के बाद सफल उम्मीदवारों ने क्या कहा? आइए जानते हैं.
इशिता ने तीसरे प्रयास में हासिल की कामयाबी
सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप करने वाली इशिता किशोर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. यूपीएससी CSE में पहली रैंक हासिल करने वाली इशिता किशोर एक वायु सेना अधिकारी की पुत्री हैं. यूपीएससी टॉपर की उम्र 26 साल है. अपनी इस कामयाबी के बाद इशिता ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान मिलना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बनने के बाद वह महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करेंगी. उन्होंने कहा मैं पहला स्थान पाकर बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है.
#WATCH | Ishita Kishore, who has secured 1st rank in UPSC 2022 exam, says, "One has to be disciplined and sincere to be able to achieve this." pic.twitter.com/YKziDcuZJz
— ANI (@ANI) May 23, 2023
UPSC CSE 2022 Result: यूपीएससी का रिजल्ट घोषित, टॉप 4 में लड़कियों का कब्जा, ईशिता को मिली पहली रैंक
किशोर ने अपने तीसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की. उन्होंने लगातार प्रोत्साहित करने के लिए अपने परिवार के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार की बहुत आभारी हूं, जब मैं पहले दो प्रयासों में सिविल सेवा परीक्षा पास नहीं कर पाई तो मेरे साथ खड़े रहे. उन्होंने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया. दो भाई-बहनों में सबसे छोटी किशोर ने कहा कि वह परीक्षा की तैयारी के लिए प्रति दिन कम से कम आठ-नौ घंटे पढ़ाई करती थी. उन्होंने कहा कि यह कामयाबी मेरी कड़ी मेहनत का परिणाम है. किशोर के पिता वायु सेना के अधिकारी थे और उनकी मां एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं. उनके बड़े भाई वकील हैं. उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा का विकल्प चुना है. मैंने उत्तर प्रदेश कैडर के लिए अपनी प्राथमिकता दी है."
राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकीं किशोर ने कहा कि वह महिला सशक्तीकरण और उपेक्षित लोगों के उत्थान के लिए प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी हूं. मैंने 2012 में सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिया था." ग्रेटर नोएडा में रहने वाली किशोर ने वैकल्पिक विषयों के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ परीक्षा में कामयाबी हासिल की. उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक किया है.
इशिता किशोर के बाद सिविल सेवा परीक्षा 2022 में गरिमा लोहिया, उमा हरति एन और स्मृति मिश्रा ने क्रमशः दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया है. लोहिया और स्मृति मिश्रा भी डीयू से ग्रेजुएट हैं. वहीं हरति एन. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-हैदराबाद से बी.टेक की डिग्री हासिल की है. यह लगातार दूसरा वर्ष है जब महिला उम्मीदवारों ने प्रतिष्ठित परीक्षा में शीर्ष तीन रैंक हासिल की हैं.
गरिमा लोहिया ने कहा- रातभर जगकर की पढ़ाई
इस परीक्षा में दूसरे पायदान पर जगह पाने वाली गरिमा लोहिया ने इस कामयाबी के बाद कहा कहा हमने अपनी यूपीएससी की पूरी तैयारी अपने घर पर ही रहकर की है. गरिमा कहती हैं जहां आप अपने आपको कंफर्ट महसूस कर सकें वहीं से स्टडी करें. उन्होंने कहा कि जगह माएने नहीं रखती है. गरिमा ने बताया कि वह एग्जाम टाइम में करीब 15-15 घंटे पढ़ाई करती रहती थी.
#WATCH मैंने घर पर रहकर पढ़ाई की। मैं रात में 9 बजे से सुबह 9 बजे तक पढ़ती थी क्योंकि उस समय कोई बाधा नहीं आती थी, बहुत शांति रहती थी: यूपीएससी 2022 में दूसरी रैंक हासिल करने वाली गरिमा लोहिया, बक्सर pic.twitter.com/QFN5awFEiK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
बक्सर की गरिमा लोहिया को सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल हुए अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने शीर्ष चार में स्थान प्राप्त करने वाली इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरति एन. एवं स्मृति मिश्रा को विशेष तौर पर बधाई देते हुये कहा है कि यह बेहद खुशी की बात है कि टॉप 4 में लड़कियों ने जगह पाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बक्सर की गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि देश की बेटियों की यह सफलता आधी आबादी को प्रेरणा प्रदान करेगी.
यूपीएससी में 11वीं रैंक हासिल करने वाली श्रीनगर की प्रसंजीत कौर ने कहा कि मैं लोगों को कहना चाहूंगी कि इस परीक्षा में बहुत परिश्रम चाहिए होता है लेकिन हर इंसान में इसे पास करने की क्षमता होती है. सब्र और मेहनत से कोई भी परीक्षा पास हो सकती है.
#WATCH मैं लोगों को कहना चाहूंगी कि इस परीक्षा(यूपीएससी) में बहुत परिश्रम चाहिए होता है लेकिन हर इंसान में इसे पास करने की क्षमता होती है। सब्र और मेहनत से कोई भी परीक्षा पास हो सकती है: यूपीएससी में 11वीं रैंक हासिल करने वाली प्रसंजीत कौर, श्रीनगर pic.twitter.com/SRETwLJNHs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
सिविल सेवा परीक्षा 2021 में श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया था. यूपीएससी ने कहा कि 933 उम्मीदवारों-613 पुरुषों और 320 महिलाओं ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 उत्तीर्ण की है. शीर्ष 25 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं.