/financial-express-hindi/media/post_banners/qa1Jq3BkL6phYerZWxqj.jpg)
Image for representation.
UPSSSC Combined Junior Assistant Mains Exam 2021: उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन यानी यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने कंबाइंड जूनियर असिस्टेंट मेन एग्जाम 2021 के आवेदन मांगा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सब-ऑर्डिनेट कमीशन की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन अप्लाई कर सकेंगे. इस परीक्षा के जरिए UPSSSC कुल 1262 सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगी. ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर से शुरू होगा. अप्लाई करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर तय की गई. इसके बाद नए एप्लिकेशन स्वीकार नही किए जाएंगे.
UPSSSC द्वारा आयोजित प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट स्कोर (Preliminary Eligibility Test Score) के आधार पर मेन परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. मतलब जिन उम्मीदवारों ने UPSSSC की प्रीलिमिनरी टेस्ट पास की है वहीं उम्मीदवार मेन एग्जाम में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकेंगे. सभी उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस सिर्फ 25 रुपये का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे एडवर्टाइजमेंट सेगमेंट पर क्लिक करें.
- अब Combined Junior Assistant Exam लिंक पर क्लिक करें’
- मांगी गई जरूरी डिटेल जैसे PET रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य भरकर लॉग-इन करें.
- अब अपना नाम, जन्मतिथि, PET रजिस्ट्रेशन नंबर, निवास प्रमाण पत्र से जुड़ी डिटेल समेत अन्य डिटेल भरें.
- इसके बाद उम्मीदवारों को पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक ओटीपी मिलेगा.
- उसे भरकर लॉग-इन करें, लॉग-इन के बाद एप्लिकेशन फार्म भरने के लिए अपना डिटेल और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- सभी भरे गए विवरण को सेव और सबमिट करते जाएं और फिर एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
- भविष्य में उपलब्ध करा सकें उसके लिए फाइनल एप्लिकेशन फार्म का प्रिंट निकलवा लें.
21 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदक फॉर्म में सुधार
आवेदक फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में 21 दिसंबर तक संशोधन किया जा सकेगा. हालांकि इसके लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को अतिरिक्त एडजस्टमेंट फीस का भुगतान करना होगा.
पेपर पैटर्न
प्रश्न पत्र में तीन भाग होंगे और 65 अंकों के कुल 130 प्रश्न होंगे.
एलिजिबिलिटी
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार की अंग्रेजी के लिए 25 शब्द प्रति मिनट और हिंदी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
- उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.