/financial-express-hindi/media/post_banners/27krOoqivRnnkQpKu4V6.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/GngSIATKmzWSVmHXo9SJ.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारत आने से पहले अमेरिका, भारत के साथ एक व्यापार समझौता फाइनल कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक, इसे अंतिम स्वरूप प्रदान करने के लिए अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर फरवरी के दूसरे सप्ताह में भारत आएंगे. ट्रंप के दौरे के दौरान भारत समझौते के लिए इच्छुक है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने संभावित करार के ब्यौरे पर चर्चा करने के लिए लाइटहाइजर को आमंत्रित किया है. इस समझौते को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सितंबर में हुए अमेरिकी दौरे से पहले रोक दिया गया था.
सूत्रों का कहना है कि भारत को उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के दौरान अमेरिका से रक्षा और उर्जा खरीद बढ़ाने को लेकर समझौते होंगे. डोनाल्ड ट्रंप के फरवरी माह के चौथे सप्ताह में भारत में होने की उम्मीद है.
भारत और अमेरिका का क्या है विचार?
नई दिल्ली और वॉशिंगटन अभी भी संभावित करार की रूपरेखा पर काम कर रहे हैं. भारत की ओर से मेडिकल इक्विपमेंट्स पर मूल्य सीमा में ढील दिए जाने की इच्छा जताई गई है. वहीं अमेरिका उस छूट को आंशिक रूप से बहाल करने पर विचार कर सकता है, जिससे भारत ने पिछले साल तक लगभग 2000 प्रॉडक्ट्स का ड्यूटी फ्री एक्सपोर्ट किया था.
ट्रंप और मोदी सरकार दोनों को होगा फायदा
अगर भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता हो जाता है तो यह चुनावी साल में ट्रंप के लिए एक अन्य नीतिगत विजय हासिल करने में मददगार होगा. वहीं भारत में यह सुस्त अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए संघर्ष कर रही मोदी सरकार को भी फायदा पहुंचाएगा. भारत-अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते पर विदेश मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय से संपर्क किए जाने पर कोई टिप्पणी या स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ. अमेरिका से भी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं मिली है.