/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/18/MEk7xE7LvF87je3vrvZE.jpg)
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग इस भर्ती के जरिए विभिन्न विभागों में 123 पदों पर नियुक्ति करेगी. Photograph: (Image: UKPSC Web)
Uttarakhand Upper PCS 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) 29 जून 2025 को आयोजित होने वाली यूकेपीएससी अपर सबऑर्डिनेट प्रीलिम्स परीक्षा (Uttarakhand Upper PCS Prelims 2025) के लिए आज कभी भी एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. आयोग पहले ही परीक्षा की तारीख और परीक्षा केंद्रों की जानकारी साझा कर चुका है, और अब उम्मीदवारों को हॉल टिकट का बेसब्री से इंतजार है. उत्तराखंड कंबाइन्ड स्टेट सिविल-अपर सबऑर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा (Uttarakhand Upper PCS Exam 2025) में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उनकी नजरें अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर टिकी हुई हैं, जहां से वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
Uttarakhand Upper PCS 2025: परीक्षा कब और कैसे होगी?
उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार, 29 जून को उत्तराखंड के 13 जिलों के 24 शहरों में आयोजित होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी—पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सामान्य अध्ययन (General Studies) का पेपर होगा, जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक सामान्य अभिरुचि (General Aptitude) का पेपर आयोजित किया जाएगा.
परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें
कब कराई जाएगी परीक्षा - रविवार, 29 जून 2025
कितने जगह पर होगी परीक्षा - उत्तराखंड के 13 जिलों के 24 शहरों में, अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर
पहली पाली - सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दूसरी पाली - दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक – सामान्य अभिरुचि (General Aptitude)
Uttarakhand Upper PCS 2025: कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं
"Upper PCS Exam 2025 Admit Card" लिंक पर क्लिक करें
अपनी लॉगिन डिटेल डालें (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड)
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें
Uttarakhand Upper PCS 2025: कितने पदों पर होनी है भर्ती
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने इस बार 24 विभागों में कुल 123 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसे राज्य की प्रशासनिक सेवाओं में प्रवेश का अहम जरिया माना जाता है. इनमें प्रमुख पदों में 3 डिप्टी कलेक्टर (कार्मिक एवं सतर्कता विभाग), 7 पुलिस अधीक्षक (गृह विभाग), 10 वित्त अधिकारी/कोषाधिकारी, 6 सहायक निदेशक/ऑडिट अधिकारी, 13 सहायक आयुक्त (राज्य कर), 17 राज्य कर अधिकारी, 7 सहायक नगर आयुक्त/कार्यपालक अधिकारी, 15 उप शिक्षा अधिकारी/कानूनी अधिकारी और 2 जिला समाज कल्याण अधिकारी शामिल हैं.
UKPSC ने 24 विभागों में कुल 123 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. इनमें शामिल हैं:
3 पद - डिप्टी कलेक्टर (कार्मिक एवं सतर्कता विभाग)
7 पद - पुलिस अधीक्षक (गृह विभाग)
10 पद - वित्त अधिकारी/कोषाधिकारी (वित्त विभाग)
6 पद - सहायक निदेशक/ऑडिट अधिकारी (वित्त विभाग)
12 पद - उप कुलसचिव (वित्त विभाग)
13 पद - सहायक आयुक्त (राज्य कर विभाग)
17 पद - राज्य कर अधिकारी
7 पद - सहायक नगर आयुक्त/कार्यपालक अधिकारी (नगर विकास विभाग)
2 पद - कार्य अधिकारी (पंचायती राज विभाग)
15 पद - उप शिक्षा अधिकारी/स्टाफ ऑफिसर/कानूनी अधिकारी (शिक्षा विभाग)
2 पद - जिला समाज कल्याण अधिकारी (समाज कल्याण विभाग)
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मई 2025 से शुरू हुई थी.
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सुविधा
जो उम्मीदवार SCRIBE (सहायक लेखक) की सुविधा लेना चाहते हैं, उनके लिए आयोग ने अंतिम तिथि 23 जून 2025 तय की है. पात्र उम्मीदवार अपनी आवेदन-पत्र UKPSC कार्यालय, हरिद्वार में डाक के जरिए भेज सकते हैं.