scorecardresearch

WB Madhyamik Result 2025 Out: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, अद्रिता सरकार ने किया टॉप, यहां चेक करें मार्कशीट

WBBSE WB madhyamik result Class 10th Result 2025 : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई.

WBBSE WB madhyamik result Class 10th Result 2025 : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
WB Madhyamik Result 2025, West Bengal WBBSE WB madhyamik result, wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in

WB Madhyamik Result : इस साल पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में राजगंज के रहने वाले अद्रिता सरकार ने टॉप किया है. उन्होंने 99.43 फीसदी मार्क हासिल किए. (File -IE)

West Bengal WBBSE WB madhyamik result, wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम (WB Madhyamik Result 2025) जारी हो गया है. रिजल्ट की घोषणा Nivedita Bhavan, कोलकाता में स्थित बोर्ड के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई. अब स्टूडेंट्स 9.45 बजे से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट 

इस साल जिन स्टूडेंट्स ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी है वह रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं.

Advertisment

WBBSE माध्यमिक 10वीं रिजल्ट 2025 को ऑफलाइन तरीके से भी प्राप्त किया जा सकता है और वह तरीका है SMS के जरिए रिजल्ट देखने का। SMS के जरिए रिजल्ट देखने का तरीका नीचे लाइव ब्लॉग में मिल जाएगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स DigiLocker के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं। उसका तरीका भी नीचे मिल जाएगा।

अद्रिता सरकार ने किया टॉप

इस साल पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में राजगंज के रहने वाले अद्रिता सरकार ने टॉप किया है. उन्होंने 99.43 फीसदी मार्क हासिल किए. उन्हें 700 में से 696 नंबर मिले हैं. वहीं सेकेंड टॉपर मालदा के अनुभव विश्वास और बिष्णुपुर की सौम्या पाल रही हैं. इन दोनों के ही संयुक्त रूप से 99.14 फीसदी मार्क्स आए हैं. तीसरे स्थान पर बांकुरा के कोतुलपुर सरोज बासिनी बालिका विद्यालय की इशानी चक्रवर्ती रहीं और उन्होंने 99 फीसदी मार्क हासिल किए.

इस साल 86.56 फीसदी बच्चे पास

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं में इस साल कुल 86.56 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ा सा अधिक है. लास्ट ईयर पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 86.31 फीसदी बच्चे पास हुए थे. 2023 में 86.15 फीसदी बच्चे पास हुए थे. जबकि 2022 में 10वीं में 86.60 फीसदी बच्चे पास हुए थे. 

कितने बच्चों ने दिया था एग्जाम

इस साल पश्चिम बंगाल माध्यमिक 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 9,84,894 स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. जिसमें से 4.25 लाख पुरुष छात्र थे, जबकि 5 लाख से अधिक लड़कियां इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुई थीं.

WB Madhyamik Result 2025