scorecardresearch

Gold, Silver, Crude: सोना, चांदी और क्रूड की कीमतों में है हलचल, शॉर्ट टर्म में ऐसे कमाएं मुनाफा

Commodity Investment: सोना, चांदी और क्रूड की कीमतों में अगले कुछ दिनों तक एक्‍शन रहेगा. सही स्‍ट्रैटेजी बनाकर निवेशक शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमा सकते हैं.

Commodity Investment: सोना, चांदी और क्रूड की कीमतों में अगले कुछ दिनों तक एक्‍शन रहेगा. सही स्‍ट्रैटेजी बनाकर निवेशक शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमा सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Gold, Silver, Crude: सोना, चांदी और क्रूड की कीमतों में है हलचल, शॉर्ट टर्म में ऐसे कमाएं मुनाफा

Commodity: आज के कारोबार में सोना, चांदी और क्रूड की कीमतों में हलचल देखने को मिल रही है.

Investment Strategy in Gold, Silver, Crude: आज के कारोबार में सोना, चांदी और क्रूड की कीमतों में हलचल देखने को मिल रही है. सोना आज सुबह 9:15 बजे MCX पर 211 रुपये मजबूत होकर 52662 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी में भी तेजी है और यह 597 रुपये चढ़कर 62227 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. वहीं कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 85 डॉलर प्रति बैरल तक सस्‍ता हो गया है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि इनकी कीमतों में अगले कुछ दिनों तक एक्‍शन रहेगा. ऐसे में सही स्‍ट्रैटेजी बनाकर निवेशक शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमा सकते हैं. IIFL के VP-रिसर्च, अनुज गुप्‍ता के हवाले से हम आपका इनमें मुनाफे की स्‍ट्रैटेजी बता रहे हैं.

सोने में मुनाफे की स्‍ट्रैटेजी: BUY

डोमेस्टिक मार्केट यानी MCX पर सोना 52000 रुपये के भाव पर खरीदें. 51750 रुपये के भाव पर स्‍टॉप लॉस लगाएं. वहीं इसमें शॉर्ट टर्म के लिए 52500 का टारगेट रखें.

Advertisment

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1745 डॉलर पर खरीदें और 1720 रुपये का स्‍टॉप लॉस लगाएं. शॉर्ट टर्म के लिए 1790 डॉलर और फिर 1800 डॉलर का टारगेट रखें.

चांदी में मुनाफे की स्‍ट्रैटेजी: BUY

डोमेस्टिक मार्केट यानी MCX पर चांदी 61000 रुपये के भाव पर खरीदें. 60300 रुपये के भाव पर स्‍टॉप लॉस लगाएं. वहीं इसमें शॉर्ट टर्म के लिए 62300 का टारगेट रखें.

इंटरनेशनल मार्केट में चांदी 21 डॉलर पर खरीदें और 20.40 रुपये का स्‍टॉप लॉस लगाएं. शॉर्ट टर्म के लिए 22.20 डॉलर और फिर 23 डॉलर का टारगेट रखें.

CRUDE में क्‍या हो स्‍ट्रैटेजी: Sell

डोमेस्टिक मार्केट यानी MCX पर क्रूड 6550 रुपये के भाव पर बेच दें. 6750 रुपये के भाव पर स्‍टॉप लॉस लगाएं. वहीं इसमें शॉर्ट टर्म के लिए 6200 रुपये का टारगेट रखें.

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल पर बेचें. 91 डॉलर प्रति बैरल का स्‍टॉप लॉस लगाएं. शॉर्ट टर्म के लिए 82 डॉलर और फिर 80 डॉलर का टारगेट रखें.

किसमें किस वजह से हलचल

अनुज गुप्‍ता का कहना है कि डॉलर इंडेक्‍स में कुछ नरमी आई है और यह 107 से घटकर 105 पर आ गया है. वहीं यूएस फेड ने यह संकेत दिए हैं कि आगे मॉनेटरी पॉलिसी में नरमी आएगी. ये दोनों फैक्‍टर सोना और चांदी जैसे मेटल के लिए पॉजिटिव रहे हें. दूसरी ओर सेंट्रल बैंक सोने में खरीदारी कर रहे हैं. वहीं घरेलू लेवल पर वेडिंग सीजन के चलते भी सोने और चांदी की मांग बढ़ेगी, जिससे कीमतों को सपोर्ट बना रह सकता है.

Mcx Silver Rate Today Gold Price Brent Crude Crude Prices Commodities