/financial-express-hindi/media/post_banners/aNnZJP7Ld5FfC3PmTytg.jpg)
CRISIL report on Rabi Season: पिछले 20 दिनों में गेहूं की कीमतों में गिरावट का रुख रहा है, लेकिन अगर बढ़ते तापमान से फसल उत्पादन प्रभावित होता है, तो कीमतों का रुझान उल्टा हो सकता है. (Reuters)
CRISIL report on Rabi Season: ग्लोबल एनालिटिक्स कंपनी क्रिसिल (CRISIL) ने एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि देश में तापमान बढ़ रहा है और किसान उतने ही सतर्क होते जा रहे हैं. अगर मार्च तक तापमान में ऐसी ही तीव्र बढ़ोतरी जारी रही तो रबी की फसल पर भी इसका असर देखने को मिलेगा और पैदावार या तो बराबर होगी या पिछले साल के निचले स्तर से थोड़ी कम होगी. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में किसानों ने कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव शुरू कर दिया है, जो उन्हें कुछ हद तक गर्मी की लहर से निपटने में मदद कर सकता है.
पिछले 20 दिनों से गेहूं की कीमतों में गिरावट
पिछले 20 दिनों में गेहूं की कीमतों में गिरावट का रुख रहा है, लेकिन अगर बढ़ते तापमान से फसल उत्पादन प्रभावित होता है, तो कीमतों का रुझान उल्टा हो सकता है. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा गेहूं की तीसरी ई-नीलामी जनवरी की कीमत की तुलना में बहुत कम बिक्री मूल्य पर बाजार में पहुंचने के साथ अनाज की कीमतें जनवरी के उच्च स्तर से 30 प्रतिशत गिर गईं.
देर से बुवाई की उम्मीद
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि खरीफ धान की कटाई के बाद समय पर बुवाई के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में इस साल अपेक्षाकृत अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है. हालांकि, अगर मार्च में उच्च तापमान बना रहता है, तो देर से बुवाई के कारण पश्चिमी यूपी में मामूली गिरावट देखी जा सकती है. भारत के गेहूं उत्पादन में 30 फीसदी योगदान यूपी का रहता है.