/financial-express-hindi/media/post_banners/tWGM6UFHu9f87vutxqj4.jpg)
Rupee vs Dollar: 7 अक्टूबर के कारोबार में रुपया अमेरिकी करंसी डॉलर के मुकाबले टूटकर 82.33 के लेवल पर आ गया.
Rupee at Record Low: आज शुक्रवार यानी 7 अक्टूबर के कारोबार में रुपया अमेरिकी करंसी डॉलर के मुकाबले टूटकर 82.33 के लेवल पर आ गया. यह रुपये के लिए अबतक का सबसे कमजोर लेवल है. रुपये ने पहली बार नीचे की ओर 82 प्रति डॉलर का लेवल तोड़ा है. क्रूड की कीमतों में तेजी और यूएस बॉन्ड यील्ड में बढ़त के चलते भारत की करंसी रुपये पर दबाव बढ़ा. वहीं डॉलर इंडेक्स में मजबूती ने भी रुपये पर दबाव बनाने का काम किया.
जल्द 83 के लेवल तक होगा कमजोर
आईआईएफएल के वीपी-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि क्रूड की कीमतों में तेजी और डॉलर इंडेक्स में रिकवरी के चलते रुपये में कमजोरी बढ़ी है. रुपया 82.30 प्रति डॉलर के भी नीचे आ गया. उनका कहना है कि रुपये में जल्द ही 83 प्रति डॉलर का लेवल दिख सकता है.
रुपये में गुरूवार के बंद भाव से 44 पैसे की कमजोरी रही. रुपया गुरूवार को 81.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में यह 82.19 प्रति डॉलर के भाव पर खुला और कुछ ही देर में 82.33 के लेवल तक कमजोर हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का भाव करीब 94.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इस हफ्ते के लो से क्रूड में करीब 12 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.8 फीसदी के पार है.
डॉलर इंडेक्स में मजबूती
क्रूड में बढ़त के बीच डॉलर इंडेक्स में फिर तेजी देखने को मिली है. डॉलर इंडेक्स बढ़कर 112 के लेवल के पार चला गया है, जो हाल ही में 110 के लेवल से नीचे आ गया था. फिलहाल ट्रेडर्स को आज बेरोजगारी के आंकड़ों का इंतजार रहेगा. बता दें कि यूएन द्वारा सेंट्रल बैंकों से मॉनेटरी पॉलिसी में नरमी लाने का आग्रह किया गया है, लेकिन यूएस फेड की ओर से संकेत मिले हैं कि महंगाई एक तय लेवल के नीचे आने तक दरों में बढ़ोतरी जारी रहेगी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us