/financial-express-hindi/media/post_banners/FqIQ3IUNiqFXVfbPUbdl.jpg)
Edible Oil: वैश्विक बाजार में घटते कीमतों को देखते हुए केंद्र ने तत्काल प्रभाव से एडिबल ऑयल पर 8-12 रुपये प्रति लीटर कम करने के निर्देश दिए हैं.
Edible Oil: केंद्र ने शुक्रवार को एडिबल ऑयल एसोसिएशन को खाने वाले तेलों के दामों में कटौती करने का निर्देश किया है. वैश्विक बाजार में घटते कीमतों को देखते हुए केंद्र ने तत्काल प्रभाव से एडिबल ऑयल पर 8-12 रुपये प्रति लीटर कम करने के निर्देश दिए हैं. फूड मिनिस्ट्री ने इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इस मामले में निर्देश जारी किया है. फूड मिनिस्ट्री का कहना है कि कुछ कंपनियां जिन्होंने अपनी कीमतें कम नहीं की हैं और उनकी एमआरपी अन्य ब्रांडों की तुलना में अधिक है, उन्हें भी अपनी कीमतें कम करने की सलाह दी गई है. मैन्युफैक्चरर और रिफाइनर द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर को दी जाने वाली कीमत को भी तत्काल प्रभाव से कम करने की जरूरत है ताकि कीमतों में गिरावट किसी भी तरह से कम न हो. मंत्रालय ने कहा कि खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है और खाद्य तेल उद्योग द्वारा और कटौती की तैयारी की जा रही है.
फूड मिनिस्ट्री ने क्या कहा?
वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट के बीच खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों में और कमी पर चर्चा के लिए एक महीने के भीतर बुलाई गई यह दूसरी बैठक है. इसमें सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन एसोसिएशन ऑफ इंडिया और इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन सहित उद्योग जगत के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में मंत्रालय ने कहा कि इम्पोर्टेड एडिबल ऑयल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट जारी है और इसलिए एडिबल ऑयल इंडस्ट्री को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि घरेलू बाजार में कीमतों में भी उसी अनुपात में गिरावट आए. मंत्रालय ने कहा, "प्रमुख एडिबल ऑयल एसोशिएशन को सलाह दी गई है कि वे इस मुद्दे को तुरंत अपने सदस्यों के सामने उठाएं और यह सुनिश्चित करें कि एडिबल ऑयल के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) को तत्काल प्रभाव से 8-12 रुपये प्रति लीटर कम किया जाए."
पहलवानों के समर्थन में उतरे 1983 विश्व कप विजेता क्रिकेटर, जल्द मामले की सुनवाई की जताई उम्मीद
क्यों बढ़ रहे थे तेल के दाम?
बढ़ते इनपुट और लॉजिस्टिक कॉस्ट सहित कई भू-राजनीतिक कारकों के कारण 2021-22 के दौरान एडिबल ऑयल की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कीमतें ऊपर की ओर थीं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में एडिबल ऑयल की कीमतों में जून 2022 के मध्य से गिरावट देखी जा रही है. इसमें कहा गया है, "घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट धीरे-धीरे दिखाई दे रही है."