/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/02/gold-rate-today-2-july-2025-freepik-2025-07-02-21-00-04.jpg)
Gold Price Today : पश्चिम एशिया और रूस-यूक्रेन में जियो-पॉलिटिकल टेंशन के कारण सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है. (Image : Freepik)
Gold Prices Today : गोल्ड एमसीएक्स पर अपने रिकॉर्ड हाई के करीब 1,09,126 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 17 सितंबर को नीति फैसले से पहले सोने की कीमतों में तेजी कुछ थम सकती है, लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि आगे चलकर इस कीमती मेटल की चमक बरकरार रहेगी.
सोने में भी मुनाफा वसूली के आसार
गोल्ड अभी 109,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास है और इसमें इस साल 30 फीसदी के करीब तेजी आ चुकी है. एक्सपर्ट का मानना है कि रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सोने की कीमतों में कुछ समय के लिए मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. इस कीमती मेटल की कीमतें आगामी ग्लोबल इकोनॉमिक इंडीकेटर्स पर निर्भर करेंगी, जिनमें यूएस फेड पॉलिसी, अमेरिका और घरेलू महंगाई के आंकड़े और यूरोपीय सेंट्रल बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग शामिल हैं.
लगातार तेजी के बाद कीमतें थमने के आसार
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के व्राइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर का कहना है कि सोने की कीमतों में पॉजिटिव मोमेंटम जारी रहा और यह पिछले हफ्ते लगातार चौथे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुआ था. हालांकि सप्ताह के मध्य में बढ़त की गति कुछ धीमी हो गई. पिछले चार हफ्तों में कीमतों में 10 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी के बाद निवेशक और कारोबारी अब सतर्क हो गए हैं और मौजूदा कीमतों पर नए तेजी के सौदे जोड़ने से हिचक रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया और रूस-यूक्रेन में जियो-पॉलिटिकल टेंशन के कारण सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है. मेर ने कहा कि सोना-चांदी की कीमतों के पॉजिटिव बने रहने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर है. ऐसे में कीमतों में कुछ कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक 16 सितंबर को शुरू होगी और 17 सितंबर को पॉलिसी का एलान होगा.