/financial-express-hindi/media/post_banners/GsH42bcKSYnX3FlmIo7Z.jpg)
Gold and Silver Price: चांदी भी 700 रुपये टूटकर 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी.
Gold and Silver Price: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत 150 रुपये गिरकर 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. पिछले कारोबार में कीमती धातु 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 700 रुपये टूटकर 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,917 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 23.05 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि फेडरल रिजर्व इस साल फिर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.22 पर बंद हुआ.
कम मांग से सोने के वायदा भाव में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 95 रुपये गिरकर 58,993 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 95 रुपये या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58,993 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 11,994 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने पदों में कटौती को दिया. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 1,941.40 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
रुपया में गिरावट जारी
मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच गुरुवार को रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट आई और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में नौ पैसे की गिरावट आई और यह अब तक के सबसे निचले स्तर 83.22 (अनंतिम) पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार, हालांकि, घरेलू इक्विटी बाजारों में सकारात्मक रुख ने रुपये को समर्थन प्रदान किया. इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 83.15 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.12 से 83.22 के दायरे में कारोबार किया. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 83.13 पर बंद हुआ. इससे पहले भारतीय मुद्रा 21 अगस्त को 83.13 के इसी स्तर पर बंद हुई थी.