/financial-express-hindi/media/post_banners/O1XSEQ9ukyfV4aV46KSw.jpg)
Gold and Silver Price: चांदी 350 रुपये गिरकर 71,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. (Reuters)
Gold and Silver Price: विदेशों में कीमती धातु की प्राइस गिरावट के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 300 रुपये गिरकर 59,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबार में पीली धातु 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 350 रुपये गिरकर 71,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "बुधवार को सोने में गिरावट आई, दिल्ली बाजार में सोने की हाजिर कीमतें 300 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 59,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं." अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,910 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 22.75 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे.
कम मांग से सोने के वायदा भाव में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 77 रुपये गिरकर 58,030 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 77 रुपये या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 58,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,449 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने पदों में कटौती को दिया. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 1,917.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
रुपया 2 पैसे हुआ कमजोर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में मजबूती और ग्रीनबैक में तेजी के बीच बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 2 पैसे फिसलकर 82.04 पर बंद हुआ. हालांकि, विश्लेषकों ने कहा कि इक्विटी में ताजा विदेशी पोर्टफोलियो निवेश और घरेलू इक्विटी में रिकॉर्ड तोड़ तेजी ने रुपये की गिरावट को रोक दिया. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया 82.00 पर मजबूत खुला और बाद में शुरुआती कारोबार में 81.97 के उच्च स्तर पर पहुंच गया. स्थानीय मुद्रा 82.04 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद के मुकाबले 2 पैसे की हानि दर्शाती है. मंगलवार को रुपया 82.02 पर बंद हुआ