/financial-express-hindi/media/post_banners/tCREXuuJrNqG8wELJYET.jpg)
Gold and Silver Price: पिछले कारोबार में पीली धातु 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.
Gold and Silver Price: वैश्विक बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 350 रुपये गिरकर 59,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. पिछले कारोबार में पीली धातु 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "बुधवार को सोने में गिरावट आई, विदेशी बाजारों से मंदी के संकेतों के कारण दिल्ली बाजार में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 350 रुपये की गिरावट के साथ 59,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं." चांदी भी 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 73,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,911 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 22.94 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे.
कम मांग से सोने के वायदा भाव में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 35 रुपये गिरकर 58,591 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 35 रुपये या 0.06 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 58,591 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 11,150 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने पदों में कटौती को दिया. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 1,933.40 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
Also Read: Lava ने लॉन्च किया Blaze 2 Pro, कीमत 9999 रुपये, मिड-बजट में कैसा है ये फोन?
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 82.97 पर बंद हुआ
कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 82.9 पर बंद हुआ. हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुझान और भारत के सकारात्मक व्यापक आर्थिक आंकड़ों ने स्थानीय इकाई के लिए गिरावट को कम कर दिया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.92 पर खुली और 82.89 और 82.99 के दायरे में रही..अंत में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.97 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 2 पैसे कम है. मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 82.95 पर बंद हुआ.