scorecardresearch

Gold and Silver Price: सोना 130 रुपये हुआ महंगा, चांदी का दाम भी 100 रुपये चढ़ा 

Gold and Silver Price: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत 130 रुपये बढ़कर 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

Gold and Silver Price: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत 130 रुपये बढ़कर 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
gold-759

Gold and Silver Price: चांदी के भाव में भी आज 100 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई.

Gold and Silver Price: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत 130 रुपये बढ़कर 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबार में कीमती धातु 59,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 100 रुपये उछलकर 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "मंगलवार को सोने में तेजी रही, विदेशी बाजारों से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 130 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं." अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी दोनों क्रमश: 1,927 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 22.93 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.

वायदा बाजार में भी सोने के भाव में तेजी 

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने का भाव 108 रुपये बढ़कर 58,385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 108 रुपये या 0.19 फीसदी बढ़कर 58,385 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 11,185 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.26 फीसदी बढ़कर 1,934.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Advertisment

Also Read: Upcoming Car and Bike in July 2023: इस महीने लॉन्च होगी मारुति सुजुकी, हुडंई और किआ की नई कार, बाजार में आएगी हार्ले डेविडसन, बजाज की भी बाइक

रुपया 11 पैसे गिरकर 82.02 पर हुआ बंद 

तेल में चल रहे बार्गेन बाइंग के बीच मंगलवार को रुपये की शुरुआती बढ़त कम हुई और ये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दिन में 11 पैसे गिरकर 82.02 पर बंद हुआ. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, घरेलू इकाई (रुपया) डॉलर के मुकाबले 81.90 पर खुली और पिछले बंद से 11 पैसे कम होकर 82.02 पर बंद हुई. दिन के दौरान, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.87 के उच्चतम स्तर और 82.03 के निचले स्तर को छू गया. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.91 पर बंद हुआ था.

Gold Price Silver Rate Today