scorecardresearch

Gold and Silver Price India: सोना 100 रुपये हुआ महंगा, चांदी का दाम रहा स्थिर

Gold and Silver Price India: विदेशी बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

Gold and Silver Price India: विदेशी बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
gold-price

Gold and Silver Price India: चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.

Gold and Silver Price India: विदेशी बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. पिछले कारोबार में पीली धातु 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. वैश्विक बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,923 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 23.02 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "सुरक्षित निवेश मांग और ट्रेजरी पैदावार में गिरावट के कारण शुक्रवार को सोने की कीमतें बढ़ीं."

सोना वायदा 33 रुपये बढ़कर 59,031 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 33 रुपये बढ़कर 59,031 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 33 रुपये या 0.06 फीसदी बढ़कर 59,031 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 11,844 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.27 फीसदी बढ़कर 1,947.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Advertisment

Also Read: Upcoming Smartphones: सितंबर में लॉन्च होंगे कई दमदार फोन, लिस्ट में iPhone 15, Honor 90, Moto G54 शामिल, क्या है इनके फीचर्स?

रुपया 24 पैसे हुआ मजबूत

वैश्विक बाजार में मजबूत रुख के चलते रुपये में चार दिन से जारी गिरावट शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे बढ़कर 82.99 (अनंतिम) पर बंद हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.13 पर खुली और दिन के कारोबार में 82.91 से 83.17 के दायरे में रही. अंत में रुपया पिछले बंद के मुकाबले 24 पैसे बढ़कर 82.99 पर बंद हुआ. गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.23 पर आ गया.

Gold Rate Today Silver Rate Today