/financial-express-hindi/media/post_banners/gtIpzmFSXElVTRnPhahT.jpg)
Gold and Silver Price: आज के कारोबार में सोना के दाम में कोई ख़ास-उतार चढ़ाव देखने को मिला है (File Photo)
Gold and Silver Price Today: आज के कारोबार में सोना के दाम में कोई ख़ास-उतार चढ़ाव देखने को मिला है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही. हालांकि, चांदी 100 रुपये गिरकर 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. वैश्विक बाजार में सोना 1,934 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर सपाट था जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.47 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. बढ़ती ट्रेजरी यील्ड और मजबूत डॉलर इंडेक्स के बाद इस हफ्ते सोना दबाव में है.
कम मांग से सोने के वायदा भाव में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 79 रुपये गिरकर 59,353 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 79 रुपये या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 59,353 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,882 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने पदों में कटौती को दिया. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1,967.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरा
कच्चे तेल की ऊंची कीमतें के कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 8 पैसे गिरकर दो महीने से अधिक के निचले स्तर पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी फंड के आउट-फ्लो का भी स्थानीय इकाई (रुपया) पर असर पड़ा. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.73 पर खुली और अंत में दिन के अंत में 82.82 पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 8 पैसे की गिरावट दर्ज करती है. सत्र के दौरान, स्थानीय इकाई ने 82.72 के शिखर को छुआ और 82.85 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.74 पर बंद हुआ था.