scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोने में 107 रुपये की तेजी, लेकिन 120 रुपये गिरकर बंद हुई चांदी, आगे क्या रहेगा रुझान?

Gold, Silver Latest Price: देश के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों ने अलग-अलग रुझान दिखाया.

Gold, Silver Latest Price: देश के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों ने अलग-अलग रुझान दिखाया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gold and Silver Price Today, Gold, Silver Latest Price, Bullion Market, Gold Futures,सोने चांदी के लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today : देश के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में मिलाजुला रुख देखने को मिला. (File Photo)

Gold and Silver Price Today : देश के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में अलग-अलग रुख देखने को मिला. राजधानी दिल्ली में सोने के भाव 107 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ बंद हुए, जबकि चांदी में 120 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों मेटल्स के भावों में इसी तरह का ट्रेंड रहा. यानी गोल्ड में तेजी और चांदी में नरमी देखने को मिली.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) से मिले आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में दस ग्राम सोने का भाव 107 रुपये बढ़कर 54,222 पर बंद हुआ. गुरुवार को सोना 54,115 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ चांदी के भाव शुक्रवार को 120 रुपये की गिरावट के साथ 68,001 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए.

Advertisment

गोल्ड की कीमतों पर रुपये का असर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने बताया कि रुपये में आई कमजोरी भी शुक्रवार को भारतीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी की एक वजह रही. उन्होंने कहा कि एशिया के कारोबारी समय के दौरान कॉमेक्स पर सोने के भाव (Comex Gold prices) बढ़त पर रहे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक औंस गोल्ड का भाव 1,783.80 अमेरिकी डॉलर रहा. वहीं सिल्वर में गिरावट देखने को मिली और उसका भाव 23.07 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस बोला गया.

Also Read: Budget 2023 : ग्रोथ के लिए खर्च बढ़ाने पर जोर देगी सरकार, बजट पर वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा बयान

सोने के भाव में क्या रहेगा रुझान?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी के मुताबिक सोने की कीमतों में कुछ स्थिरता देखने को मिली है, लेकिन साप्ताहिक आधार पर इसमें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. दमानी का कहना है कि यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की तरफ से ब्याज दरों को लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर बनाए रखने के संकेत दिए जाने का दबाव बाजार की उम्मीदों पर नजर आ रहा है. अभी बाजार का फोकस यूरोपीय यूनियन के महंगाई के आंकड़ों (EU CPI) और ब्रिटेन के रिटेल बिक्री (UK Retail sales) के नंबर्स पर रहेगा. इसके अलावा प्रमुख देशों के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के पीएमआई डेटा (PMI data) का असर भी देखने को मिल सकता है. इस बीच, सोने में पैसे लगाने की इच्छा रखने वाले निवेशकों के लिए सरकार एक बार फिर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड लाने जा रही है. केंद्र सरकार की यह स्कीम सोमवार को खुलने वाली है.

Also Read: FD Interest Rate: सीनियर सिटिजन्स को ये बैंक दे रहा 8.80% रिटर्न, कई और बैंकों ने भी FD पर बढ़ाया ब्याज

वायदा बाजार का हाल

शुक्रवार को सोने के वायदा बाजार (Gold Futures) का हाल स्पॉट मार्केट से कुछ अलग रहा. गोल्ड फ्यूचर्स में सोने की डिमांड में गिरावट देखने को मिली. एनालिस्ट का मानना है कि सटोरियों ने अपनी पोजिशन्स में कटौती कर दी, जिसके कारण दिल्ली वायदा बाजार में सोने के भाव गिरावट के साथ बंद हुए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange – MCX) में फरवरी की डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 46 रुपये या 0.09 फीसदी गिरकर 54,061 रुपये पर आ गया. लेकिन न्यू यॉर्क के अंतराष्ट्रीय वायदा बाजार में गोल्ड का भाव 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 1,788.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया.

Gold Rate Today Gold Price Bullion Market Silver Rate Today