/financial-express-hindi/media/post_banners/MB64W1ELFd0fO1opr4Mw.jpg)
चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़कर 73,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. (Photo-Reuters)
Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर प्रिसियस मेटल की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 100 रुपये घटकर 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले कारोबार में पीली धातु 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, चांदी की कीमत 200 रुपये बढ़कर 73,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. विदेशी बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,904 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी तेजी के साथ 22.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थी. जानकार मानते हैं कि उम्मीद से बेहतर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की निवेश अपील में और गिरावट आई है, जिससे सोने की कीमतें गिरकर 1,900 अमेरिकी डॉलर के समर्थन स्तर के आसपास बनी रहीं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि निवेशक अब बुधवार को होने वाली यूएस फेड की जुलाई बैठक के मिनट्स जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे केंद्रीय बैंक की ब्याज दरें बढ़ाने की इच्छा का पता चल सकता है.
कम मांग से सोने के वायदा भाव में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 140 रुपये गिरकर 58,834 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 140 रुपये या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,834 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,649 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने पदों में कटौती को दिया. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.04 फीसदी बढ़कर 1,936 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण प्रतिभागियों ने अपने सौदे बढ़ाये जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 368 रुपये बढ़कर 70,322 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 17,042 लॉट में 368 रुपये या 0.53 फीसदी बढ़कर 70,322 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.66 फीसदी बढ़कर 23.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.