/financial-express-hindi/media/post_banners/IVkKkB0SJqKsvDVFQC4a.jpg)
Gold and Silver Price Today: एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी.
Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले कारोबार में कीमती धातु 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 800 रुपये टूटकर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "गुरुवार को सोने की कीमतें कमजोर हुईं, दिल्ली बाजार में सोना हाजिर 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 200 रुपये प्रति 10 ग्राम कम है." विदेशी बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,928 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 22.53 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे."
कम मांग से सोने के वायदा भाव में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 214 रुपये गिरकर 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 214 रुपये या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,093 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1,936.30 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
Also Read: Gold Investment: सोने का भाव होगा 68,000 के पार! फिजिकल गोल्ड या SGB, किसमें करें निवेश
रुपया 5 पैसे हुआ मजबूत
गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 81.96 (अनंतिम) पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा घरेलू इक्विटी में खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भी रुपये को मदद मिली. इंटरबैंकम फॉरेन एक्सचेंज में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 81.94 पर मजबूत खुली और दिन के कारोबार के दौरान इंट्रा-डे शिखर 81.88 पर पहुंच गई. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.01 पर बंद हुआ.