/financial-express-hindi/media/post_banners/BQuJChWNLrcKVuoN9Mog.jpg)
Gold and Silver Price Today: मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 59,794 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं की प्राइस में गिरावट के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव में भी गिरावट देखी है. सोना 225 रुपये सस्ता होकर 60,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी भी 380 रुपए की गिरावट के साथ 75,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार में सोना 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
विदेशी बाजारों में भी गिरावट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली के बाजारों में हाजिर भाव 225 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 60,075 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था." विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,987 डॉलर प्रति औंस और 25.05 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे. एशियाई कारोबारी घंटों में मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.
Online Fraud: 3 साल में 39% भारतीय परिवारों के साथ हुआ फ्रॉड, ऑनलाइन पैसों की हुई ठगी
वायदा बाजार में सोने का दाम बढ़ा
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 59,794 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 14,692 लॉट के कारोबार में 30 रुपये या 0.05 फीसदी बढ़कर 59,794 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई.
Google Pixel 7a भारत में 11 मई को होगा लॉन्च, फ्लिप्कार्ट पर होगी बिक्री, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
रुपया 6 पैसे हुआ कमजोर
अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया मंगलवार को थोड़ी देर के लिए मजबूत हुआ और लेकिन अंत में छह पैसे की गिरावट के साथ 81.88 पर बंद हुआ. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, रुपया सकारात्मक नोट पर 81.75 पर खुला लेकिन घरेलू इक्विटी में मजबूती के रुझान के बावजूद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे कम होकर 81.88 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 81.72 के ऊपरी और 81.95 के निचले स्तर को छू गया. शुक्रवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 81.82 पर बंद हुआ था.