/financial-express-hindi/media/post_banners/GVlRGESQMu9ZEOFWY2wc.jpg)
Gold and Silver Price Today: चांदी भी 300 रुपये टूटकर 72,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 300 रुपये सस्ता होकर 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबार में कीमती धातु 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 300 रुपये टूटकर 72,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने इस बात की जानकारी दी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली बाजार में सोने की हाजिर कीमतें गिरकर 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद भाव से 300 रुपये कम है. वैश्विक बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,895.5 डॉलर प्रति औंस और 22.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. जानकारों का मानना है कि हाल ही में बेहतर आर्थिक आंकड़ों के बाद अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी पैदावार में तेजी आने से सोने की कीमतें पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी मौद्रिक निति (Monetary Policy) को सख्त करने की उम्मीदों को बल मिला.
कम मांग से सोने के वायदा भाव में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 166 रुपये गिरकर 58,515 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 166 रुपये या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 58,515 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,537 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 1,926 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर
गुरूवार को बाजार में रुपये ने अपना शुरुआती फायदा कम कर दिया और दिन के लिए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.10 पर बंद हुआ. विदेशों में मजबूत ग्रीनबैक और घरेलू इक्विटी में नकारात्मक रुख के कारण गुरुवार को अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई. फ़ॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने और अमेरिकी डॉलर में बढ़ोतरी के कारण रुपये में ये गिरावट जारी रह सकती है. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 83.10 पर खुली और अंत में दिन के अंत में उसी स्तर 83.10 पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 2 पैसे की गिरावट दर्ज करती है. सत्र के दौरान, स्थानीय इकाई ने 82.99 के शिखर और 83.16 के निचले स्तर को छुआ. सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.08 पर बंद हुआ.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us