/financial-express-hindi/media/post_banners/KFZbVcUaLA6zXP5EAqee.jpg)
Gold and Silver Price Today: चांदी भी 1,650 रुपये की गिरावट के साथ 75,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपये गिरकर 61,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबार में सोना 61,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,650 रुपये की गिरावट के साथ 75,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
अंतराष्ट्रीय बाजार में भी गिरावट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत 330 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 61,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी." अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 2,026 डॉलर प्रति औंस और 25.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे. गांधी ने कहा कि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद सोने में अस्थिरता बढ़ने से गुरुवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई.
Poco F5 स्मार्टफोन लॉन्च, 30 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा 64MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 126 रुपये की गिरावट के साथ 61,144 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 14,374 लॉट के कारोबार में 126 रुपये या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 61,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे कमजोर
अमेरिकी करेंसी में मजबूती और विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी को देखते हुए गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ 82.09 पर बंद हुआ. फ़ॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि निवेशकों ने सावधानी से घरेलू मोर्चे पर इन्फ्लेशन के आंकड़ों का इंतजार किया, जिसकी घोषणा शुक्रवार को की जानी है. दूसरी ओर, अमेरिकी इन्फ्लेशन में कमी के बीच अमेरिकी मुद्रा को समर्थन मिला, जिससे वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव ट्रिगर रहा.