/financial-express-hindi/media/post_banners/dPJXDHxtBanTe4HTggbk.jpg)
Gold and Silver Price Today: चांदी भी 1,900 रुपये की गिरावट के साथ 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
Gold and Silver Price Today: विदेशी बाजार में कमजोर संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 350 रुपये की गिरावट के साथ 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. पिछले कारोबार में कीमती धातु 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 1,900 रुपये की गिरावट के साथ 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
वायदा बाजार में सोने की भाव मे तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 185 रुपये बढ़कर 59,135 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 185 रुपये या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 59,135 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 2,347 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.22 फीसदी बढ़कर 1,989.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे हुआ कमजोर
विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू इक्विटी बाजारों में नकारात्मक रुझानों के बीच शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे गिरकर 82.24 पर बंद हुआ. फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतें 84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचने से भी रुपये पर असर पड़ा, जबकि अमेरिका से उम्मीद से बेहतर व्यापक आर्थिक आंकड़ों के कारण अमेरिकी मुद्रा को मजबूती मिली. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में स्थानीय इकाई (रुपया) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.30 पर कमजोर खुली। इंट्रा-डे के दौरान घरेलू मुद्रा ने 82.19 के उच्चतम स्तर को छुआ और 82.34 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया.