/financial-express-hindi/media/post_banners/YOmV6PlP9cBYuhNH7Qj2.jpg)
Gold and Silver Price Today: चांदी हालांकि 260 रुपये उछलकर 74,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Gold and Silver Price Today: विदेशी बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 370 रुपये गिरकर 60,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार में सोना 60,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी हालांकि 260 रुपये उछलकर 74,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने का भाव 60,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो 370 रुपये प्रति 10 ग्राम कमजोर था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. सोना गिरावट के साथ 2,015 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी की कीमत 24.88 डॉलर प्रति औंस थी. एशियाई कारोबारी घंटों में गुरुवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 135 रुपये गिरकर 60,721 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 19,088 लॉट के कारोबार में 135 रुपये या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 60,721 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया.
कल भी गिरा था सोने का दाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी सोने के भाव में गिरावट और चांदी के भाव मजबूती देखने को मिली थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को सोना 180 रुपये गिरावट के साथ 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, चांदी 240 रुपये मजबूती के साथ 72,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us