/financial-express-hindi/media/post_banners/RyCHnweNhPW8sTo2fCNP.jpg)
Gold and Silver Price Today: पिछले कारोबार में सोना 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था (photo-reuters)
Gold and Silver Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 420 रुपये सस्ता होकर 59,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबार में सोना 60,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 570 रुपए की गिरावट के साथ 74,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. दूसरी तरफ, विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,982 डॉलर प्रति औंस और 24.82 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), सौमिल गांधी ने कहा, "अमेरिकी पीसीई डेटा के अनुमान से अधिक बढ़ने के बाद डॉलर में रिकवरी जारी रही, जिसके चलते शुक्रवार को एशियाई कारोबारी घंटे में सोने की कीमत में गिरावट आई."
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 141 रुपये गिरकर 59,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 14,855 लॉट के कारोबार में 141 रुपये या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 59,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया.
Post Office में भी मिलती है बैंक जैसी सुविधाएं, चेकबुक, पासबुक से लेकर एटीएम तक, कितना है चार्ज
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत
कमजोर अमेरिकी करेंसी और फॉरेन फंड के इन-फ्लो को देखते हुए शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे बढ़कर 81.75 पर पहुंच गया. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज में, घरेलू इकाई (रुपया) डॉलर के मुकाबले 81.77 पर खुली और फिर अपने पिछले बंद भाव से 4 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 81.75 पर पहुंच गई. गुरुवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 81.79 पर बंद हुआ था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us