/financial-express-hindi/media/post_banners/HGC2VsWTxB0Roz3nEzlY.jpg)
Gold and Silver Price Today: चांदी भी 670 रुपए की गिरावट के साथ 75,080 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Gold and Silver Price Today: अक्षय तृतीया से पहले कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 430 रुपये सस्ता हो गया. बाजार में सोना 60,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. चांदी भी 670 रुपए की गिरावट के साथ 75,080 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार में सोना 60,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
जानकारों का क्या है कहना?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अक्षय तृतीया पर खुदरा मांग में सुधार होने की संभावना है, जिसे कीमती सामान और सोना खरीदने का शुभ दिन माना जाता है. अक्षय तृतीया शनिवार, 22 अप्रैल को पड़ रही है. दूसरी तरफ, विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत क्रमश: 1,988 डॉलर प्रति औंस और 25.12 डॉलर प्रति औंस रही.
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 483 रुपये गिरकर 60,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 16,675 लॉट के कारोबार में 483 रुपये या 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 60,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया.
रुपया 8 पैसे की तेजी के साथ 82.09 के स्तर पर हुआ बंद
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपया शुक्रवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में आठ पैसे की मजबूती के साथ 82.09 पर बंद हुआ. कारोबारियों ने कहा कि हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और फॉरेन फंड के आउटफ्लो से रुपये की मजबूती पर कुछ अंकुश लगा. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 82.11 पर मजबूती के साथ खुला. दिन के कारोबार के दौरान रुपया 82.07 के ऊपरी और 82.19 के निचले स्तर को छू गया. इसने अंत में ग्रीनबैक के मुकाबले 82.09 पर बंद हुआ. गुरुवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 82.17 पर बंद हुआ था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us