/financial-express-hindi/media/post_banners/krlwL1Z4mCunULZOS2gn.jpg)
Gold and Silver Price Today: चांदी भी 400 रुपये गिरकर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
Gold and Silver Price Today: वैश्विक बाजारों में कमजोर संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 50 रुपये गिरकर 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबार में कीमती धातु 59,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी भी 400 रुपये गिरकर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. विदेशी बाजारों में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 1,915 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 24.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी), सौमिल गांधी ने कहा, "डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बाद कॉमेक्स पर सोने की कीमतें दो सप्ताह के उच्चतम स्तर से पीछे चली गईं."
कम मांग से सोने के वायदा भाव में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 78 रुपये गिरकर 58,733 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 78 रुपये या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 58,733 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,510 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने पदों में कटौती को दिया. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 1,941.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।₹. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तीन दिन की तेजी थम गई और यह 13 पैसे गिरकर 82.69 पर बंद हुआ.
Also Read: डोनाल्ड ट्रंप की X पर वापसी, 2.5 साल बाद किया ‘ट्वीट’, एलन मस्क ने दिया रिएक्शन
रुपया 13 पैसे हुआ कमजोर
मजबूत अमेरिकी मुद्रा और नकारात्मक इक्विटी बाजारों को देखते हुए रुपये ने अपनी तीन दिन की तेजी को उलट दिया और शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट के साथ 82.69 पर बंद हुआ. फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का भी घरेलू इकाई पर असर पड़ा, जबकि विदेशी फंड प्रवाह ने घाटे को सीमित कर दिया. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर घरेलू इकाई 82.60 पर कमजोर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले इंट्रा-डे के निचले स्तर 82.72 को छू गई. अंततः यह डॉलर के मुकाबले 82.69 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले 13 पैसे की गिरावट दर्शाता है. गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 82.56 पर बंद हुआ, जिससे यह लगातार तीसरे दिन की बढ़त है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us