/financial-express-hindi/media/post_banners/osCSOTfz5h4osM61i6x0.jpg)
Gold and Silver Price Today: चांदी 120 रुपये की गिरावट के साथ 77,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. (Reuters)
Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज यानी सोमवार को सोने की कीमत में तेजी और चांदी में गिरावट देखी गई. आज राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये की तेजी के साथ 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबार में पीली धातु 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. चांदी हालांकि 120 रुपये की गिरावट के साथ 77,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
विदेशी बाजारों में भी तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 150 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई." विदेशी बाजार में सोना तेजी के साथ 2,022 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 25.65 डॉलर प्रति औंस पर रही. गांधी ने कहा कि सोना को कमजोर अमेरिकी डॉलर से समर्थन मिलने के कारण सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में तेजी आई.
सोना वायदा 218 रुपये बढ़ा
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 218 रुपये की तेजी के साथ 60,846 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 14,440 लॉट के कारोबार में 218 रुपये या 0.36 फीसदी बढ़कर 60,846 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई.
Hyundai ला रही है माइक्रो एसयूवी, 11ृ000 रुपये से बुकिंग शुरू, टाटा पंच और सीट्रोन C3 को देगी टक्कर
रुपये में मामूली गिरावट
कच्चे तेल की कीमतों में सुधार को देखते हुए रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे गिरकर 81.80 पर बंद हुआ. फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में सुधार से कमजोर अमेरिकी करेंसी और पॉजिटिव डोमेस्टिक इक्विटी से लाभ के कारण रुपया का प्रदर्शन ऐसा रहा. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज में स्थानीय इकाई (रुपया) सकारात्मक नोट पर 81.76 पर खुली, लेकिन घरेलू इक्विटी में मजबूती के रुझान के बावजूद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कम होकर 81.80 पर बंद हुई. कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 81.70 के ऊपरी और 81.82 के निचले स्तर को छू गया