/financial-express-hindi/media/post_banners/J8qVwCq4CEQUtWs3jY8L.jpg)
Gold and Silver price today: चांदी 350 रुपये उछलकर 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Gold and Silver price today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 170 रुपये चढ़कर 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 350 रुपये उछलकर 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबार में सोना 59,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "सोना सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहा है, दिल्ली बाजार में सोने की हाजिर कीमतें 170 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं." विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों क्रमश: 1,928 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 22.72 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.
वायदा बाजार में सोने के दाम में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 294 रुपये बढ़कर 58,601 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 294 रुपये या 0.5 फीसदी बढ़कर 58,601 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,433 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.56 फीसदी बढ़कर 1,940.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
Also Read: Gold Investment: सोने का भाव होगा 68,000 के पार! फिजिकल गोल्ड या SGB, किसमें करें निवेश
रुपया 9 पैसे हुआ कमजोर
जियो-पॉलिटिकल चिंताओं और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बीच सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर 82.04 पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि इक्विटी बाजारों में अस्थिरता और FII आउटफ्लो ने भी बाजार की धारणा पर असर डाला. आज रुपया दिन के निचले स्तर 82.05 पर बंद हुआ, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.96 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट दर्शाता है.